iPhone 17 Worldwide Price: आईफोन 17 के लॉन्च के बाद इंडिया और विदेशों में इसकी कीमतों का अंतर साफ दिख रहा है। यूएस में आईफोन 17 सबसे बजट फ्रेंडली है। वहीं भारत में टैक्स और इंपोर्ट शुल्क के कारण कीमतें ज्यादा हैं।  

iPhone 17 Cheapest Price in World: ऐपल ने आईफोन 17 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। अब हर किसी के मन में सवाल है कि 'यह फोन सबसे सस्ता कहां मिलेगा?' चाहे आप इंडिया में खरीदना चाह रहे हों या विदेश ट्रिप पर प्लान कर रहे हों, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आईफोन 17 की कीमतें दुनिया के अलग-अलग देशों में कितनी हैं और कौन-सा देश इसे सबसे सस्ते दाम में बेच रहा है?

आईफोन 17 vs आईफोन 16

आईफोन 17 में आईफोन 16 से बड़ा फायदा है। कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन ऐपल ने स्टोरेज डबल करने का बड़ा ऑफर दिया है। जहां आईफोन 16 (128GB) 79,900 में लॉन्च हुआ था, वहीं नया आईफोन (256GB) सिर्फ 82,900 रुपए में उपलब्ध है। यानी सिर्फ 3,000 रुपए ज्यादा देकर आप डबल स्टोरेज पा सकते हैं।

iPhone 17 की प्राइस कहां कितनी है?

देशiPhone 17iPhone AiriPhone 17 ProiPhone 17 Pro Max
भारत82,900 रुपए1,19,900 रुपए1,34,900 रुपए1,49,900 रुपए
US799 डॉलर999 डॉलर1,099 डॉलर1,199 डॉलर
जापान129,800 येन159,800 येन179,800 येन194,800 येन
UAE3,099 दिरहम3,499 दिरहम4,299 दिरहम4,699 दिरहम
जर्मनी949 यूरो1,199 यूरो1,299 यूरो1,449 यूरो
यूके949 पाउंड999 पाउंड1,099 पाउंड1,199 पाउंड

iPhone 17 प्राइस सबसे कम कहां?

जापान: करीब 78,000 रुपए

यूएई: करीब 75,000 रुपए

अमेरिका: करीब 71,000 रुपए

जर्मनी: करीब 98,000 रुपए

UK: करीब 1,14,000 रुपए

भारत में आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स की कीमत

आईफोन 17 प्रो 256GB की कीमत 1,34,900 रुपए है और 1TB वैरिएंट 1,74,900 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स 256GB मॉडल 1,49,900 रुपए और 2TB स्टोरेज वैरिएंट 2,29,900 रुपए में आता है। खास बात यह है कि ऐपल ने पहली बार 2TB स्टोरेज पेश की है, जो हाई-एंड यूजर्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- iPhone 17 Series: कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें EMI ऑप्शन और ऑफर्स

इसे भी पढ़ें-iPhone 17 Pro Max से बढ़िया iPhone 17? जानें कौन रहेगा बेस्ट डील