
Google Gemini आज के समय में पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां पर ऑफिस के काम से लेकर स्टूडेंट पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इतना ही नहीं जैमिनी में लिखने, पढ़ने के अलावा इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलती है। अगर आप स्कूल-कॉलेज में हैं और अक्सर पढ़ाई के दौरान मिलने वाले टास्क से स्ट्रेस रहते हैं तो आज हम गूगल जैमिनी के उन 4 फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो असाइनमेंट कंप्लीट करने के साथ ही एग्जाम की तैयारी में आपकी मदद करेंगे।
अगर एग्जाम आने वाले हैं और आप अपनी प्रिपेयशन टेस्ट करना चाहते हैं तो गूगल जैमिनी के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नोट्स को क्विज और फ्लैश कार्ड में बदल जाता है। जिस पूरा कर Analyze my performance पर परफॉर्मेंस देखी जा सकती है।
ये फीचर एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट है।
ये भी पढ़ें- गूगल का बंपर ऑफर : इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ₹19,500 वाला AI Plan बिल्कुल फ्री
अगर आप कोई असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं और किसी टॉपिक पर डीप सर्च चाहते हैं तो गूगल जैमिनी के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको सोर्स के साथ डिटेल देता है।
यदि आपको बुक रीडिंग पसंद नहीं है तो ये फीचर बड़ा काम है। ऑडियो ओवरव्यू की मदद से किसी भी नोट्स-डॉक्यूमेंट को ऑडियो में तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Google Gemini से फ्री में कैसे बनाएं 3D अवतार ? जानें स्टेप बाय स्टेप
अगर आपके इमेज हैं और उसे समझना चाहता हैं तो ये आपको बुक और नोट की तरह फोटो का मतलब आसानी से समझा सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News