Google Gemini के 4 'सीक्रेट' फीचर्स, जिनके बारे में 90% स्टूडेंट्स को नहीं पता !

Published : Sep 11, 2025, 11:13 AM IST
Google Gemini Feauters for Students

सार

Google Gemini AI Features: ChatGPT की तरह गूगल जैमिनी भी एआई प्लेटफॉर्म है, जो कई तरह की सुविधा देता है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो जैमिनी के इन 4 फीचर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए ये काम आसान करने से साथ ही एग्जाम की तैयारी में भी मदद कर सकते हैं।

Google Gemini आज के समय में पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां पर ऑफिस के काम से लेकर स्टूडेंट पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इतना ही नहीं जैमिनी में लिखने, पढ़ने के अलावा इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलती है। अगर आप स्कूल-कॉलेज में हैं और अक्सर पढ़ाई के दौरान मिलने वाले टास्क से स्ट्रेस रहते हैं तो आज हम गूगल जैमिनी के उन 4 फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो असाइनमेंट कंप्लीट करने के साथ ही एग्जाम की तैयारी में आपकी मदद करेंगे।

Google Gemini Free Features

इंटरैक्टिव क्विज और फ्लैश कार्ड

अगर एग्जाम आने वाले हैं और आप अपनी प्रिपेयशन टेस्ट करना चाहते हैं तो गूगल जैमिनी के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नोट्स को क्विज और फ्लैश कार्ड में बदल जाता है। जिस पूरा कर Analyze my performance पर परफॉर्मेंस देखी जा सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल ?

  • Google Gemini पर लॉगिन करें
  • Create a Quiz About (Topic) डाले
  • अब नोट्स-बुक की PDF अपलोड करें
  • Gemini क्विज बना देगा
  • इस पर क्लिक कर आप Performance देख सकते हैं

ये फीचर एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें- गूगल का बंपर ऑफर : इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ₹19,500 वाला AI Plan बिल्कुल फ्री

गूगल जैमिनी डीप सर्च फीचर

अगर आप कोई असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं और किसी टॉपिक पर डीप सर्च चाहते हैं तो गूगल जैमिनी के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको सोर्स के साथ डिटेल देता है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • Gemini पर Run a Deep Research about विद Topic डालें
  • ये आपको कई वेबसाइट संग रिचर्स तैयार कर देगा

ऑडियो ओवरव्यू

यदि आपको बुक रीडिंग पसंद नहीं है तो ये फीचर बड़ा काम है। ऑडियो ओवरव्यू की मदद से किसी भी नोट्स-डॉक्यूमेंट को ऑडियो में तैयार कर सकते हैं।  

कैसे इस्तेमाल करें

  • कोई भी टेक्निकल सवाल Gemini से पूछें
  • स्टेप बाय स्टेप जैमिनी जवाब देगा
  • अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप दोबारा डिटेल पूछ सकते हैं

ये भी पढ़ें- Google Gemini से फ्री में कैसे बनाएं 3D अवतार ? जानें स्टेप बाय स्टेप

इमेज एनालिसिस

अगर आपके इमेज हैं और उसे समझना चाहता हैं तो ये आपको बुक और नोट की तरह फोटो का मतलब आसानी से समझा सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • किताब में मौजूद सवाल की फोटो क्लिक करें
  • Gemini पर फाइल में जाकर इसे अपलोड करें
  • Gemini को स्टेप बाय स्टेप एक्सप्लेन करने की कमांड दें
  • फोटो देखकर जैमिनी कुछ सेकंड में जवाब दे देगा
  • ये फीचर्स, मैथ्स, साइंस डायग्राम और हिस्ट्री डॉक्यूमेंट को समझने में काम आ सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स