
Google Top Stories Favorite News: अगर आपको भी लगता है कि ब्रेकिंग न्यूज अक्सर आपके हाथ से निकल जाती है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। गूगल के नए फीचर से आप अपनी पसंदीदा न्यूज वेबसाइट्स को सीधे गूगल सर्च में ऐड कर सकते हैं। मतलब अब जब भी आप कोई ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करेंगे, तो आपको उस न्यूज वेबसाइट की खबरें सबसे पहले और ज्यादा दिखाई देंगी। इस फीचर का नाम 'Preferred Sources' है, जो 12 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं इस फीचर के फायदे और कैसे आप गूगल सर्च में एशियानेट न्यूज को ऐड कर सकते हैं...
सवाल: क्या इससे दूसरे पब्लिशर्स ब्लॉक हो जाएंगे?
जवाब: नहीं। आपको सभी की न्यूज मिलेगी, सिर्फ एशियानेट न्यूज की विजिबिलिटी और बढ़ जाएगी।
सवाल: क्या मैं एक से ज्यादा सोर्स ऐड कर सकता हूं?
जवाब: हां, जितने चाहें उतने।
सवाल: क्या साइन-इन जरूरी है?
जवाब: हां, ताकि आपकी चॉइस हर डिवाइस पर सिंक हो सके।
सवाल: क्या ये फीचर गूगल न्यूज ऐप में है?
जवाब: नहीं, यह सिर्फ गूगल सर्च के लिए है।
इसे भी पढ़ें- Google Gemini से फ्री में कैसे बनाएं 3D अवतार ? जानें स्टेप बाय स्टेप
इसे भी पढ़ें- सिर्फ एक क्लिक में काम आसान, जानें Google Chrome के 7 जादुई शॉर्टकट
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News