
Amazon iPhone 15 discount: मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Series को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। इस बार एपल ने 17 सीरीज की बैटरी, कैमरा और डिजाइन में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आपके पास iPhone 17 Pro Max खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान मत होइए। दरअसल, iPhone 15 सीरीज पर 15–22% तक की छूट मिल रही है। अगर आप भी पैसे बचाना चाहते हैं तो अमेजन पर मिल रही इन डील्स को देख सकते हैं।जिनका फायदा उठाकर आप 25 रुपए तक की सीधी बचत करने का मौका मिल रहा है।
अमेजन पर iPhone 15 Pro के 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹1,64,900 रुपए की बजाय 15% ऑफर संग ₹1,39,900 में खरीदा जा सकता है। डील का फायदा उठाने पर 25 हजार बचाने का मौका मिल रहा है। ये फोन टाइटेनियम ब्लू कलर में आता है। प्रोडक्ट लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खासियत-
आईफोन 15 प्लस भी डिस्काउंट पर मिल रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 89,900 रुपए है, हालांकि आप 22% ऑफर संग इसे 69,990 में खरीद सकते हैं। ये डील 19,910 रुपए बचाने का मौका दे रही है। ज्यादा जानकारी के अमेजन एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 के आते ही सस्ता हुआ iPhone 16 Pro Max ,जानें कहां मिल रहा ऑफर
खासियत -
पिंक कलर में आने वाले iPhone 15 को अमेजन से 14% छूट के साथ ₹59,900 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 69,900 रुपए है। यहां पर आपको 128GB स्टोरेज मिलता है। डील का फायदा उठाने पर 10 हजार रुपए बचा सकते हैं, ज्यादा जानकारी के अमेजन देखें।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max से बढ़िया iPhone 17? जानें कौन रहेगा बेस्ट डील
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन की ऑफिशियल साइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।