iPhone 15 Offers: आईफोन 15 पर बचेंगे 25 हजार ! यहां देखें धांसू डील

Published : Sep 10, 2025, 01:03 PM IST
iPhone 15 price

सार

iPhone 15 deals India: अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो नई सीरीज की बजाय आईफोन 15 को विकल्प बना सकते हैं। इस वक्त iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro पर अमेजन 25 हजार रुपए तक बचाने का मौका दे रहा है।

Amazon iPhone 15 discount: मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Series को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। इस बार एपल ने 17 सीरीज की बैटरी, कैमरा और डिजाइन में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आपके पास iPhone 17 Pro Max खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान मत होइए। दरअसल, iPhone 15 सीरीज पर 15–22% तक की छूट मिल रही है। अगर आप भी पैसे बचाना चाहते हैं तो अमेजन पर मिल रही इन डील्स को देख सकते हैं।जिनका फायदा उठाकर आप 25 रुपए तक की सीधी बचत करने का मौका मिल रहा है। 

Apple iPhone 15 Pro Price

अमेजन पर  iPhone 15 Pro के 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹1,64,900 रुपए की बजाय 15% ऑफर संग ₹1,39,900 में खरीदा जा सकता है। डील का फायदा उठाने पर 25 हजार बचाने का मौका मिल रहा है। ये फोन टाइटेनियम ब्लू कलर में आता है। प्रोडक्ट लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें।

खासियत-

  • 6.1 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • A17 PRO चिप
  • कस्टमाइज एक्शन बटन
  • iOS ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पावरफुल प्रो कैमरा सिस्टम

iPhone 15 Plus Price

आईफोन 15 प्लस भी डिस्काउंट पर मिल रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 89,900 रुपए है, हालांकि आप 22% ऑफर संग इसे 69,990 में खरीद सकते हैं। ये डील 19,910 रुपए बचाने का मौका दे रही है। ज्यादा जानकारी के अमेजन एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 के आते ही सस्ता हुआ iPhone 16 Pro Max ,जानें कहां मिल रहा ऑफर

खासियत -

  • ब्लू कलर बैक फ्रेम
  • 128GB स्टोरेज
  • ‎6GB रैम
  • iOS ऑपरेटिंग सिस्टम

iPhone 15 Price

पिंक कलर में आने वाले iPhone 15 को अमेजन से 14% छूट के साथ ₹59,900 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 69,900 रुपए है। यहां पर आपको 128GB स्टोरेज मिलता है। डील का फायदा उठाने पर 10 हजार रुपए बचा सकते हैं, ज्यादा जानकारी के अमेजन देखें।

खासियत-

  • iOS ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 128GB स्टोरेज कैपेसिटी
  • 6.1 इंच स्क्रीन
  • ग्लास-एल्यूमिनियम डिजाइन
  • A16 बायोनिक चिप
  • ‎Bluetooth, WiFi कनेक्टिविटी

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max से बढ़िया iPhone 17? जानें कौन रहेगा बेस्ट डील

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन की ऑफिशियल साइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच