इमोशनल कर देगी Google CEO सुंदर पिचाई की यह चिट्ठी, जानें एम्प्लॉइज से क्यों बोला Sorry

मंदी की आहट के बीच गूगल ही नहीं अमेजन ने भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की खबर है। कंपनी ने कर्मचारियों को इंफॉर्म करना भी शुरू कर दिया है। पिछले साल भी कई बड़ी टेक कंपनियों से कर्मचारियों की छुट्टी की गई थी।

 

टेक डेस्क : दुनियाभर में मंदी की आहट के बीच दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी (Layoffs) का दौर जारी है। गूगल (Google) भी इससे अछूता नहीं रह गया है। कंपनी ने अपनी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक से करीब 12,000 एम्प्लॉइज की छुट्टी (Google Layoffs) कर दी है। इसका बड़ा असर अमेरिका में काम कर रहे कर्मचारियों पर पड़ेगा। कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 6 प्रतिशत की कटौती कर रही है। इस फैसले के बाद अब कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने निकाले गए कर्मचारियों को इमोशनल चिट्ठी लिखकर सॉरी बोला है। आइए जानते हैं चिट्टी में उन्होंने क्या लिखा है...

इमोशनल कर देगी सुंदर पिचाई की चिट्ठी

Latest Videos

सुंदर पिचाई ने अपने लेटर की शुरुआत गूगलर्स लिखकर की है। उन्होंने लिखा है- 'मेरे पास आप सबसे शेयर करने के लिए एक बुरी खबर है। हमने फैसला किया है कि करीब 12,000 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। सभी कर्मचारियों को हमने अलग से ईमेल भेजा है। अमेरिका के कर्मचारियों को मेल भेज दिया है। दूसरे देशों में लॉ एंड प्रैक्टिस की वजह से प्रॉसेस में थोड़ा समय लगेगा।'

मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई ने आगे लिखा- 'गूगल छोड़ने वाले कर्मचारियों की हम पूरी मदद करेंगे। पिछले दो साल में जब तेजी का दौर था, तब कंपनी ने हायरिंग की थी लेकिन आर्थिक रूप से देखें तो तब परिस्थितियां मौजूदा दौर काफी अलग थीं।' सुंदर पिचाई ने आगे लिखा- ‘अमेरिका में कंपनी जिन कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, उन्हें 2022 का बोनस और बाकी छुट्टियों के पैसे दिए जाएंगे। हम अपने एम्प्लॉइज को 60 दिनों का नोटिफिकेशन सैलरी भी देंगे। कंपनी 16 हफ्ते की सैलरी के साथ जीएसयू भी आपको देगी। आज हम जहां हैं, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’

'यह एक कठोर फैसला'

पिचाई ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि गूगल में कर्मचारियों को निकालने का फैसला कठोर है। काफी समीक्षा करने के बाद हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा- हम जिन नौकरियों को कम कर रहे हैं, उनमें अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों की नौकरियां हैं।

इसे भी पढ़ें

Microsoft Layoffs 2023: माइक्रोसॉफ्ट में जाएगी 11 हजार जॉब, 15 दिन में जा चुकी है 24 हजार से ज्यादा नौकरी

 

हर कंपनी में इस्तेमाल होने वाला Software आखिर कैसे बन रहा ऑनलाइन फ्रॉड का 'हथियार'? RBI भी कर चुका है सावधान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा