अब दोस्त का Netflix Account यूज करना पड़ेगा महंगा, मूवीज देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे !

Published : Jan 20, 2023, 06:10 PM IST
Netflix

सार

नेटफ्लिक्स महंगा ओटीटी फ्लेटफॉर्म है। यहां आपको एक से बढ़कर एक मूवीज और वेबसीरीज देखने को मिल जाती हैं। अब तक आप अपने अकाउंट और पासवर्ड दोस्तों को भी शेयर कर देते थे लेकिन अब कंपनी का नया नियम ऐसा करने से आपको रोकेगा।

टेक डेस्क : अब तक ओटोटी सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) न होने के चलते आप किसी दोस्त से उसका अकाउंट और पासवर्ड लेकर इस्तेमाल कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि अब बहुत कुछ बदलने वाला है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने ऐसी चीजों को रोकने का फैसला किया है। मार्च 2023 तक नेटफ्लिक्स कड़े पासवर्ड-शेयरिंग रूल्स (Netflix Rolling Out New Feature) को लागू करने की तैयारी में है। इस नियम के मुताबिक, अगर कोई यूजर अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड किसी दूसरे को शेयर करता है तो उसे एक्ट्रा पैसे चुकाने होंगे।

Netflix ने दी जानकारी

नेटफ्लिक्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, '2023 के पहले क्वार्टर के लास्ट में हम व्यापक तौर पर पेमेंट शेयर करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसका रिजल्ट 2023 में क्वार्टरली पेड नेट ऐड पैटर्न पर होगा। इससे कंपनी को काफी फायदा भी होगा।' कंपनी का कहना है कि कंपनी का यह बदलाव उन लोगों के लिए है जो अपना अकाउंट दूसरे के साथ शेयर कर देते हैं। इस नियम के आने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा।

पेड शेयरिंग शुरू करेगा नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स की तरफ से आगे कहा गया कि कंपनी शानदार एक्सपीरियंस के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। इसी को देखते हुए पेड शेयरिंग शुरू करने जा रहे हैं। अगर यूजर किसी दूसरे के साथ पासवर्ड शेयर करता है तो उसे एक्ट्रा पैसे देने होंगे। ऐसे में जितने भी मेंबर्स होंगे, वे टीवी या मोबाइल पर इसे यूज कर सकेंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि यह निम किन देशों में लागू किया जा सकता है। लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में भी यह नियम लागू हो सकता है। इसके बाद आप भी अपना पासवर्ड या अकाउंट किसी दूसरे को नहीं दे पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Alert ! तीन करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स का डेटा हैक, फोन नंबर से लेकर पर्सनल सीक्रेट तक

 

Facebook पर कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही? इस ट्रिक से जानें कौन कर रहा आपकी प्रोफाइल में ताकझांक

 

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स