Alert ! तीन करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स का डेटा हैक, फोन नंबर से लेकर पर्सनल सीक्रेट तक

डेटा चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने 2021 में यह खुलासा किया था कि उसके कई यूजर्स का डेटा हैक हुआ था। तब कंपनी के ऊपर केस भी दायर किए गए थे और कंपनी भुगतान करने पर सहमत हुई थी।

टेक डेस्क : आज इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। स्मार्टफोन आने से ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक..इंटरनेट की जरिए ही हो रही है। इस्तेमाल बढ़ा है तो साइबर अटैक्स (Cyber Attacks) का खतरा भी बढ़ गया है। हैकर्स नए-नए तरीके से आपका डेटा चोरी कर रहे हैं। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि करीब 3.7 करोड़ लोगों का डेटा चोरी हुआ है। आइए जानते हैं क्या है यह रिपोर्ट..

फोन नंबर से पर्सनल सीक्रेट तक हैक

Latest Videos

US वायरलेस कैरियर T-मोबाइल की तरफ से गुरुवार को एक जानकारी शेयर की गई। इसमें बताया गया है कि एक अज्ञात मलिशियस ने पिछले साल नवंबर के लास्ट में अपने नेटवर्क का उल्लंघन किया। जिसमें 3.7 करोड़ कस्टमर्स पर डेटा चोरी (data stolen) हुआ है। इसमें आपका मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और पर्सनल जानकारियां भी शामिल हैं।

कब मिली जानकारी

टी-मोबाइल ने सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमिशन के साथ एक फाइलिंग में जानकारी दी कि इस उल्लंघन की जानकारी 5 जनवरी को चला। हालांकि जो भी डेटा चोरी हुआ है, उसमें पासवर्ड या पिन, बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड, सोशल सिक्योरियी नंबर या अन्य सरकारी आईडी की जानकारी शामिल नहीं है। टी-मोबाइल की तरफ से बताया गया कि इसकी जांच अभी भी जारी है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसके पास इसका कोई सबूत नहीं कि हैकर कंपनी के नेटवर्क को तोड़ने में भी सक्षम था। इस डेटा को पहली बार 25 नवंबर, 2022 या उसके आसपास ही किसी दिन एक्सेस किया गया था।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब टी-मोबाइल को हैक किया गया है। इससे पहले जुलाई में यह उन कस्टमर्स को 350 मिलियन डॉलर भुगतान करने पर सहमत हुआ था, जब अगस्त, 2021 में कंपनी की तरफ से खुलासे के बाद एक क्लास एक्शन पिटीशन दायर किया गया था। इसमें सोशल सिक्योरिटी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी समेत पर्सनल डेटा चोरी होने की शिकायतें की गई थी। तब करीब 8 करोड़ अमेरिकी निवासी इससे प्रभावित हुए थे।

क्या कंपनी में सुरक्षित नहीं आपका डेटा

जब 2021 में ऐसा हुआ था, तब कंपनी दावा किया था कि वह डेटा सुरक्षा और अन्य तकनीकों को मजबूत करने 2023 तक 150 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। बता दें कि अगस्त 2021 से पहले कंपनी ने जनवरी 2021, नवंबर 2019 और अगस्त 2018 में कई उल्लंघनों का खुलासा किया था, जिसमें कस्टमर्स का डेटा हैक हो गया था।

इसे भी पढ़ें

डायल करें 4 अंक का यह नंबर और सॉल्व हो जाएगी आपकी ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या, पैसे भी आ सकते हैं वापस

 

Facebook पर कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही? इस ट्रिक से जानें कौन कर रहा आपकी प्रोफाइल में ताकझांक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh