ब्रेस्ट की फोटो शेयर करना नहीं होगा अपराध ! Facebook-Instagram बदल सकते हैं नियम, जानें क्यों लेना पड़ा फैसला

Published : Jan 20, 2023, 04:59 PM IST
facebook down

सार

मेटा ओवरसाइट बोर्ड में शिक्षाविद, राजनेता और पत्रकार शामिल हुए। उन्होंने कंपनी को अपने कंटेंट-मॉडरेशन पॉलिसी पर एडवाइस दी है। कंपनी को एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टिविटी कम्युनमिटीस स्टैंडर्ड्स को बदलने का सुझाव दिया गया है।

टेक डेस्क : फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर अब ब्रेस्ट की फोटो शेयर करना अपराध नहीं माना जाएगा ! मेटा (Meta) जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के नियमों में बदलाव कर सकती है। इन नियमों में बदलाव के बाद ब्रीस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं न्यूज ब्रेस्ट वाली फोटोज Facebook-Instagram पर पोस्ट कर सकेंगी। मेटा की ओवरसाइट बोर्ड ने अपने इस नियम में बदलाव का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्रेस्ट फीडिंग कराती महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट करने की परमिशन नहीं देता था। ऐसा करने पर कंपनी इन फोटोज को बैन कर देती थी।

इस कैंपेन के चलते फैसला

ओवरसाइट बोर्ड का यह फैसला 'Free the Nipple campaign' के चलते लिया गया है। ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी एक अमेरिकी कपल की तरफ से चलाए जा रहे अकाउंट से फेसबुक के दो पोस्ट की सेंसरशिप के बाद आया है। इस पोस्ट में कपल टॉपलेस पोज में है और उनके उनके निप्पल ढके हुए थे। फोटो के कैप्शन के साथ ट्रांस हेल्थकेयर का जिक्र भी किया गया था और इसी से सर्जरी के पैसे भी इकट्ठा किए गए थे। पोस्ट को यूजर्स की तरफ से फ्लैग भी किया गया था। जब इसकी समीक्षा की गई तो इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम ने हटा दिया। हालांकि, कपल की अपील के बाद मेटा ने पोस्ट को रीस्टोर कर दिया। बोर्ड ने यह भी पाया कि उसकी यह पॉलिसी पुरुष और महिला के बीच एक अंतर पर बेस्ड है।

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाओं का विरोध

ब्रेस्ट फीडिंग बैन के खिलाफ मेटा के ऑफिस के बाहर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाओं ने भी विरोध जताया था। इस कैंपेन को कॉलेज कैंपस में भी जबरदस्त समर्थन मिला था। रिहाना, माइली साइरस और लीना डनहम जैसी पॉपुलर सेलिब्रिटीज भी इसके समर्थन में उतरी थीं।

यहां भी हुआ जमकर विरोध

बता दें कि हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस Florence Pugh ने रेड कार्पेट पर गुलाबी वैलेंटिनो गाउन पहने हुए संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैं नहीं चाहती की लोग मुझसे नाराज हों लेकिन समझ नहीं आ रहा कि मेरे निपल्स किसी को अपमानित कैसे कर सकते हैं।' वहीं, 2015 की बात है, जब लॉस एंजिल्स में एक्टर मिकोल हेब्रोन ने भी इंस्टाग्राम पॉलिसी का जमकर विरोध किया था। उनके इसी विरोध के बाद कंपनी ने अपनी निप्पल पॉलिसी के बारें में बात करने के लिए कुछ लोगों को 2019 में अपने ऑफिस बुलाया था। बैठक खत्म होने के बाद हेब्रोन ने बताया कि उस मीटिंग में उन्हें पता चला कि कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी टीम में कोई भी ट्रांसजेंडर नहीं है और उन्होंने यह भी देखा कि वहां जेंडर न्यूट्रल-बाथरूम भी नहीं थे।

इसे भी पढ़ें

Facebook पर कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही? इस ट्रिक से जानें कौन कर रहा आपकी प्रोफाइल में ताकझांक

https://hindi.asianetnews.com/technology/tech-news-know-who-is-checking-your-facebook-profile-with-this-trick-stb-romkl0

Alert ! तीन करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स का डेटा हैक, फोन नंबर से लेकर पर्सनल सीक्रेट तक

 

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स