ट्रैवल करने के शौकीनों के लिए गूगल मैप का 'Street View' फीचर है बेस्ट, जानें कैसे करें यूज

Published : May 29, 2023, 04:08 PM IST
google street view

सार

Google map steet view feature अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और रास्ते का आइडिया नहीं है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू के ऑप्शन पर जाकर आप रास्ते का पता लगा सकते हैं। उसके आसपास 360 डिग्री एरिया का व्यू भी देख सकते हैं। 

टेक डेस्क। टेक्नॉलॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है। लोगों को नई टेक्नोलॉजी से काफी फायदा भी हो रहा है। ऐसे ही गूगल मैप का street view फीचर ट्रैवेल करने वालों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यूजर्स को बस इस टूल को मैन्युअली एक्टिव करने की जरूरत होगी। यूजर्स यह ध्यान रखें कि स्ट्रीट व्यू (street view) का यूज किसी पार्टिकुलर एरिया के 360 डिग्री इलाके का व्यू देखने के लिए किया जा सकता है। 

Google map steet view feature: ट्रैवल करने वालों के स्ट्रीट व्यू बेस्ट टूल
गूगल मैप इस मोड में रियल टाइम में कोई इंस्ट्रक्शन नहीं देता है। हालांकि गूगल स्ट्रीट व्यू मोड में रीयल टाइम इंस्ट्रक्शंस के लिए इमर्सिव व्यू फेसेलिटी देने की लिए टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन इसे भारत में अभी शुरू नहीं किया गया है। फिर भी ट्रैवल करने से पहले किसी इलाके का पता लगाने के लिए स्ट्रीट व्यू (street view) बेस्ट टूल हो सकता है।

एन्ड्रायड के लिए Google मैप पर स्ट्रीट व्यू कैसे देखें 

  • यूजर सबसे पहले गूगल मैप्स खोलें और लोकेशन सर्च करें।
  • फिर सर्च बार (टॉप-राइट) के नीचे लेयर बॉक्स को क्लिक करें।ॉ
  • इसके बाद ऑप्शन स्ट्रीट व्यू चुनें।
  • आपको मैप पर नीली लाइनें दिखेंगी जो ये शो करेगा कि केवल ये इलाका Street View के एरिया में आता है। 
  • स्ट्रीट व्यू में जाकर उस एरिया पर क्लिक करें जिसे एक्सप्लोर करना चाहते हैं. आप उस एरिया में इधर-उधर जाकर वर्चुअली घूम भी सकते हैं।
  • आगे या पीछे जाने के लिए ऐरो की का इस्तेमाल कर सकते हैं।  
  • आप इसे जून कर सकते हैं। हालांकि इमेज पिक्सेलेट भी हो सकती हैं। स्क्रीन के निचले हिस्से ये भी दिया गया होता है कि पिक्चर कब ली गई थी। 

google street view का प्रयोग कैसे करें

  • सबसे पहले यूजर अपना ब्राउजर खोलें। फिर Google Chrome या और Google मानचित्र ओपेन करें।
  • किसी जगह को सर्च करें और नीचे बाईं ओर दिए बॉक्स से Street View पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Google Map पर नीली लाइनें दिखेंगी। जिस एरिया को एक्सप्लोर करना है उसे सेलेक्ट करें।
  • ऐप के जरिए आप उस एरिया का नजारा देख सकेंगे।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच