खुशखबरी: तीन नए शॉर्टकट शुरू करेगा Whatsapp, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

व्हाट्सएप यूजर के लिए खुशखबरी है। व्हाट्सऐप जल्द ही तीन नए शॉर्टकट के साथ सेटिंग इंटरफेस शुरू कर सकता है। चैट नाम  से शुरू होने वाले इंटरफेस में  प्रोफाइल,  प्राइवेसी और कॉन्टैक्ट शामिल होगा। इससे युजर का काफी सुविधा होगी। 

टेक डेस्क। मोबाइल की दुनिया में व्हाट्सऐप का बाजार काफी फैला हुआ है। यही वजह है कि व्हाट्सऐप को और बेहतर बनाने के लिए लगाातर काम किया जा रहा है। ऐसे में व्हाट्स ऐप जल्द ही तीन नए शॉर्टकट शुरू करने जा रहा है। इसमें चैट ऐप सेटिंग्स के लिए बेहतर यूजर इंटरफेस को डेवलप करने पर काम किया जा रहा है। 

whatsapp launching three new shortcuts: चैट ‘प्रोफाइल', ‘प्राइवेसी’ और ‘कॉन्टेक्ट’ समेत व्हाट्सऐप  तीन नए शॉर्टकट के साथ एक इंटरफेस डेवलप कर रहा है. इससे यूजर के लिए सेटिंग्स के जरिए ब्राउज करना आसान हो जाएगा। स्टेयर्ड मैसेज शॉर्टकट जो फिलहाल आईओएस के लिए व्हाट्सएप में मौजूद है, उसे भी व्हाट्सएप के जरिए सेटिंग्स में जोड़ दिया जाएगा। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Lava Agni 2 5G Launched : 50MP कैमरा, 8GB RAM, आ गया ढेरों खूबियों वाला लावा का तगड़ा फोन

व्हाट्सऐप की चैट लिस्ट में नया शॉर्ट कट देने की प्लानिंग
whatsapp developing chat setting inerface: यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स को फिर से रीऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग कर रहा है। यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को और स्मूथ बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके साथ ही व्हाट्सएप अपनी चैट लिस्ट में एक नया शॉर्टकट देने के लिए प्लान कर रहा है। यूजर्स के लिए यह और ज्यादा सुविधाजनक होगा। यूजर को इस शॉर्टकट के जरिए ऐप सेटिंग्स एक्सेस करने में आसानी होगी। इसे एंड्रॉइड 2.23.11.16 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा में सर्च किया गया था। ऐसे में ऐप के फ्यूचर अपडेट में व्हाट्सऐप के लिए नया सेटिंग्स इंटरफेस भी शामिल होगा।

ये भी पढ़ें. चीन को अब तक का सबसे बड़ा झटका... Apple की इस कंपनी से हुई डील, अब इंडिया में ही बनेगा iPhone 15 !

व्हाट्सऐप पर अपने अकाउंट का निक नेम सेलेक्ट कर सकेंगे यूजर
whatsapp news updates: व्हाट्सऐप एक नया फीचर डेवलप कर रहा है  जिससे यूजर अपने अकाउंट्स के निक नेम सेलेक्ट कर सकते हैं और यूआई में सुधार भी कर सकते हैं। यूजर का नाम नए एप्लीकेशन की सेटिंग्स में शामिल किया जा सकेगा।  हाल ही में, व्हाट्सएप ने सेंट किए हुए मैसेज को भी एडिट कर सुधारने का फंक्शन दे दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल