सार
इस फोन की बैटरी 5000 एमएएच की है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट भी मिल रहा है। स्मार्टफोन 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
टेक डेस्क : लावा का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन Lava Agni 2 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। बजट सेगमेंट में लॉन्च इस फोन में ढेरों खूबियां हैं। Lava Agni 5G के सक्सेसर के तौर पर इस फोन को लाया गया है। Lava Agni 5G दो साल पहले 2021 में बाजार में आया था। अब नया फोन ल़ॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट फोन को आप ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर खरीद सकते हैं। इसे खरीदने से पहले इसकी खूबियों पर भी नजर डाल लीजिए...
Lava Agni 2 5G प्राइस
लावा का यह फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में मार्केट में लाया गया है। पहला 8/128GB और दूसरा 8/256GB वैरिएंट है। बेस वेरिएंट को आप 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसका टॉप वैरिएंट 23,999 रुपए में आ रहा है। मतलब यह फोन आपके बजट में आ रहा है।
Lava Agni 2 5G की खूबियां
इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट भी मिल रहा है। यह 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। मतलब इस फोन में आपको ढेरों खूबियां मिलने जा रही हैं।
इस स्मार्टफोन्स का भी इंतजार
बता दें कि रियल मी नरजो N53 स्मार्टफोन भी 18 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फोन वेबसाइट्स पर टीज किया जा रहा है। यह दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपए हो सकता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 50MP का कैमरा और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस फोन का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
Motorola Edge 40 : हो गया कंफर्म... जानें कब आ रहा मोटोरोला का धांसू फीचर्स वाला फोन
OPPO F23 5G Launch : ओप्पो ने लॉन्च कर दिया धमाकेदार फोन, कीमत 25,000 से भी कम