UPI में आई दिक्कत! Google Pay, Paytm भी ठप, यूजर्स परेशान

सार

UPI सेवाओं में आई रुकावट से Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स हुए प्रभावित। लाखों यूजर्स को लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ा। SBI ग्राहकों को फंड ट्रांसफर में दिक्कतें आईं।

UPI Services Outage: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं के आधार पर काम करने वाले कई ऐप्स में बुधवार को बड़ी रुकावट आई। इसके चलते देशभर के यूजर परेशान हुए। डाउनडिटेक्टर के अनुसार बुधवार शाम को शिकायतों में तेजी आई। शाम 7:00 बजे के बाद आउटेज ग्राफ में 23,000 से ज्यादा रिपोर्ट की बढ़ोतरी देखी गई।

Google Pay, Paytm और विभिन्न बैंकिंग ऐप्स सहित प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म को काम करने में रुकावट का सामना करना पड़ा। इससे लाखों यूजर अपने लेन-देन पूरे नहीं कर पाए।

Latest Videos

SBI के ग्राहकों को फंड ट्रांसफर में हुई परेशानी 

296 Google Pay यूजर्स ने लेनदेन में परेशानी आने की शिकायत की है। 119 Paytm यूजर्स ने इस तरह की शिकायत की है। वहीं, SBI (State Bank of India) के UPI प्लेटफॉर्म पर लेनदेन की 376 शिकायतें मिली हैं। SBI के बहुत से ग्राहकों ने फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत आने की बात कही है।

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि गूगल पे और फोनपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं। कई लोगों ने यह भी सोचा कि क्या सिर्फ उन्हें ही तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की समस्या

एक यूजर ने X पर पोस्ट किया, "मेरे जीवन में पहली बार मैंने UPI डाउनटाइम का अनुभव किया है। बैंक या गेटवे नहीं, बल्कि @UPI_NPCI ही। वैसे, फरवरी में अपटाइम 100% था।"

 

 

एक अन्य यूजर ने X पर पोस्ट किया, "पहली बार UPI डाउन हुआ और इसका असर दिखा। हममें से अधिकांश लोगों ने पहले ही नकदी साथ रखना बंद कर दिया है। इस डाउनटाइम ने करो या मरो की स्थिति पैदा कर दी है। नकदी साथ रखने के बारे में बुजुर्ग सही कहते थे।"

 

 

UPI की देखरेख करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने व्यवधान के कारण के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare