टेक से लेकर ब्राउजिंग तक गूगल अपना लोहा मनवा रहा है। अब कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में आधार बढ़ा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। जहां न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 Series को लॉन्च करने का ऐलान Google ने कर दिया है। ये स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर 20 अगस्त को पेश किया जाएगा। ये 2025 के मोस्ट अवेटेड मोबाइल की लिस्ट में सुमार है। जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पावरफुल हार्डवेयर भी देखनेक को मिल सकता है।
ऑफिशियल बयान जारी करते हुए गूगल ने साफ किया फोन को 20 अगस्त के दिन Made By Google इवेंट के तहत पेश किया जाएगा। ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी यूजर्स को सरप्राइज देते हए Pixel Watch या कोई अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका-कनाडा के दर्शकों के लिए चेतावनी: बॉस IPTV जैसी अवैध सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले दो बार सोचें
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, फीचर्स, चिपसेट और रैम, जानें फुल डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Pixel 10 सीरीज के तहत गूगल टोटल 4 फोन लॉन्च करेगा। जो Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold होंगे। धीरे-धीरे कंपनी बड़े डिस्प्ले और प्रीमियम फीचर्स की तरफ रूख कर रही है। माना जा रहा है, गूगल आने वाले वक्त में सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है।
ये फोन स्लीक डिजाइन के साथ दमदार क्वालिटी और फीचर्स संग आएगा। इसमें क्या कुछ एक्स्ट्रा एड किया जाएगा, अभी तक ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है हालांकि लीक रिपोर्ट्स बहुत कुछ दावा कर रही हैं। माना जा रहा है, Pixel 10 Pro XL में सेम डिजाइन देखने को मिल सकती हैं।