
टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को एक से बढ़कर सर्विसेस देने की होड़ लगी है। जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया इस सेक्टर में तीसरा सबसे बड़ा शेयर रखती है। आज भी करोड़ो लोग VI User हैं। यूजर्स के पसंद और जरूरतों के हिसाब से कंपनी अनलिमिटेड डेटा से लेकर कॉलिंग,टॉप अप और कई सारे प्लान पेश कर चुकी हैं।
अक्सर यूजर इसी तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ इंटरटेनमेंट का पूरा कॉम्बो मिले। 1.5GB Data Pack से लेकर 3gb Recharge के कई विकल्प मिल जाएंगे लेकिन कहा इतने ही पैसों में आप दिनभर अनलिमिटेड डेटा एन्जॉय कर सकते हैं तो क्या कहेंगे। दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसे ही 2 VI Recharge की लिस्ट लेकर आये हैं। जो पूरे दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा यूज का मौका देते हैं। ये प्लान उनके के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
अनलिमिटेड डेटा चाहिए तो हर महीने के लिए 398 रुपए खर्च करने होंगे। ये पैक VI के सबसे पॉपुलर प्लान में से एक है। यदि आप ज्यादा इंटरनेट पसंद करते हैं तो इसे चुनें। इस प्लान के तहत आपको-
नोट- अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल केवल पर्नसल यूज के लिए किया जा सकता है। कर्मिशयल इस्तेमाल के लिए VI पॉलिसी पढ़ें साथ ही वेबसाइट विजिट करें।
ये भी पढे़ं- Airtel का जबरदस्त ऑफर: ₹17,000 का AI सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री
ये भी पढ़ें- Jio Wifi Recharge के 3 धांसू प्लान, मिलेगी 30 दिनों की वैलेडिटी-जानें क्या है रिचार्ज की कीमत