VI के 2 धमाकेदार ऑफर: हर दिन जी भर के चलाओ इंटरनेट, SMS-कॉलिंग बिल्कुल फ्री

Published : Jul 17, 2025, 12:09 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 12:14 PM IST
VI recharge plan list price

सार

Vi Recharge Plan 2025: VI Recharge Plan List: अनलिमिटेड डाटा की तलाश है लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो वोडाफोन-आइडिया के इन पैक (vodafone idea unlimited data plan) के बारे में पता होना चाहिए। जो कम कीमत में कई बेनिफिट्स देते हैं।

टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को एक से बढ़कर सर्विसेस देने की होड़ लगी है। जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया इस सेक्टर में तीसरा सबसे बड़ा शेयर रखती है। आज भी करोड़ो लोग VI User हैं। यूजर्स के पसंद और जरूरतों के हिसाब से कंपनी अनलिमिटेड डेटा से लेकर कॉलिंग,टॉप अप और कई सारे प्लान पेश कर चुकी हैं।

अक्सर यूजर इसी तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ इंटरटेनमेंट का पूरा कॉम्बो मिले। 1.5GB Data Pack से लेकर 3gb Recharge के कई विकल्प मिल जाएंगे लेकिन कहा इतने ही पैसों में आप दिनभर अनलिमिटेड डेटा एन्जॉय कर सकते हैं तो क्या कहेंगे। दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसे ही 2 VI Recharge की लिस्ट लेकर आये हैं। जो पूरे दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा यूज का मौका देते हैं। ये प्लान उनके के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

1) वोडाफोन आइडिया रिचार्ज (VI Recharge Details 398)

अनलिमिटेड डेटा चाहिए तो हर महीने के लिए 398 रुपए खर्च करने होंगे। ये पैक VI के सबसे पॉपुलर प्लान में से एक है। यदि आप ज्यादा इंटरनेट पसंद करते हैं तो इसे चुनें। इस प्लान के तहत आपको-

  • 28 दिनों की वैधता मिलेगी
  • हर दिन अलिमिटेड डेटा का मजा
  • 100SMS पर डे
  • अनिलमिटेड कॉल्स

नोट- अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल केवल पर्नसल यूज के लिए किया जा सकता है। कर्मिशयल इस्तेमाल के लिए VI पॉलिसी पढ़ें साथ ही वेबसाइट विजिट करें।

ये भी पढे़ं- Airtel का जबरदस्त ऑफर: ₹17,000 का AI सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री

ये भी पढ़ें- Jio Wifi Recharge के 3 धांसू प्लान, मिलेगी 30 दिनों की वैलेडिटी-जानें क्या है रिचार्ज की कीमत

2) वीआई रिचार्ज एक महीने के लिए (399 VI Pack Detail)

  • यदि डेटा के साथ मनोरंजन का मजा भी उठाना है तो थोड़े से ज्यादा पैसे खर्च करते हुए 399 रुपए के अंदर ये प्लान चुनें। इसके तहत आपको
  • 28 दिनों की वेलेडिटी मिलेगी
  • हर रोज 2GB डेटा का लुत्फ
  • पर डे 100 SMS
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • दो जीबी डेटा संग आधे दिन के अनलिमिटेड डेटा (12am to 12pm)
  • सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुए डेटा स्टोर कर सकते हैं
  • लेफ्टओवर डेटा शनिवार-रविवार को यूज करें
  • 2 जीबी तक बैकअप डेटा स्टोर किया जा सकता है
  • 1 महीने के लिए JioHotstar Mobile subscription

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच