Airtel AI Partnership: एयरटेल ने भारत में पहली बार जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म Perplexity के साथ पार्टनरशिप की है। अब एयरटेल यूजर्स को Perplexity Pro का 17,000 रुपए वाला सब्सक्रिप्शन एक साल तक मुफ्त मिलेगा, जिससे उन्हें एडवांस सर्च, GPT-4.1 एक्सेस मिलेगा।
Airtel Perplexity Pro Free AI Subscription : भारत की टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने AI-सर्च प्लेटफॉर्म Perplexity AI के साथ मिलकर एक जबरदस्त ऐलान किया है। अब एयरटेल के सभी कस्टमर्स को एक साल के लिए 17,000 रुपए सालाना कीमत वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल के करीब 360 मिलियन यूजर्स (Mobile, WiFi, DTH) को एक ऐसे AI टूल का एक्सेस मिलेगा, जो पारंपरिक सर्च इंजन की तरह लिंक नहीं बल्कि सीधा, क्लियर और भरोसेमंद जवाब देता है, एकदम इंसानों की तरह। आइए जानते हैं इससे आपको कितना और क्या फायदा होगा?
Perplexity AI का ऑफर किसे मिलेगा?
- एयरटेल के सभी मौजूदा और नए मोबाइल यूजर्स
- एयरटेल फाइबर (Wi-Fi) और DTH कस्टमर्स
- कोई भी एयरटेल थैंक्स ऐप यूजर, जो इस ऑफर को क्लेम करे
इसे भी पढ़ें-गूगल का बंपर ऑफर : इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ₹19,500 वाला AI Plan बिल्कुल फ्री
इसे भी पढ़ें-Low Budget में हाई स्पीड डेटा: Jio के 12 सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स
Airtel AI का ऑफर कैसे पाएं?
- अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks App खोलें।
- 'Perplexity AI Offer' बैनर पर टैप करें।
- सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करें और तुरंत इस्तेमाल शुरू करें।
Perplexity Pro में क्या-क्या मिलेगा?
यह जनरेटिव AI के सबसे एडवांस वर्जन जैसे GPT-4.1, क्लाउड और Perplexity Labs का एक्सेस यूजर्स को देता है। ये सिर्फ एक सर्च टूल नहीं बल्कि कम्प्लीट एआई असिस्टेंट है, जो आपकी नॉलेज, रिसर्च और प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा सकता है।
Perplexity Pro के फीचर्स क्या-क्या हैं?
- अनलिमिटेड प्रो सर्च दिन में जितना चाहें सर्च करें
- एक्सेस टू एडवांस्ड AI मॉडल्स GPT-4.1, Claude
- फाइल अपलोड और Doc बेस्ड आंसर, PDF, Docs से सटीक जवाब
- Perplexity Labs एक्सेस, AI से इनोवेशन और आइडिया टेस्टिंग
- AI से क्रिएटिव इमेजेस बना सकते हैं
- इन-डेप्थ एनालिसिस और लर्निंग
Airtel ने क्यों उठाया ये कदम?
Jio के साथ तेज होते कॉम्पटिशन और सब्सक्राइबर ग्रोथ में गिरावट को देखते हुए एयरटेल का ये मूव एक स्मार्ट डिजिटल स्ट्रैटेजी माना जा रहा है। जहां जियो ने मई 2025 में 2.7 मिलियन नए यूजर्स जोड़े, एयरटेल ने सिर्फ 2.75 लाख। ऐसे में AI जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी को फ्री देना ग्राहकों को जोड़ने और बनाए रखने का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।
कंपनी क्या कहती है?
भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) का कहना है, 'हम भारत में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर जनरेटिव AI को फ्री ला रहे हैं।' वहीं, Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास के मुताबिक, 'Perplexity Pro स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स या हाउसहोल्ड मैनेजर के लिए बेहद हेल्पफुल है।'
