Jio Wifi Recharge के 3 धांसू प्लान, मिलेगी 30 दिनों की वैलेडिटी-जानें क्या है रिचार्ज की कीमत

Published : Jul 17, 2025, 10:52 AM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 11:21 AM IST
jio fiber wifi plan price

सार

Jio Wifi Price and Plan: घर में वाईफाई लगवाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं क्या चुनें, तो जियो फाइबर संग एक महीने की वैलिडिटी पर मिलने वाले इन पैक्स की सारी जानकारी यहां देखें।

बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई फोन और नेट का इस्तेमाल करता है। हर मोबाइल में रिचार्ज के झंझट से बचने के लिए अक्सर घरों में WIFI लगवाया जाता है। पहले तो इसका कोई क्रेज नहीं था, लेकिन अब हर दूसरे घर में वाईफाई देखने को मिल जाएगा। वहीं, यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए जियो-एयरटेल भी एक से बढ़कर एक सर्विस दे रही हैं। यदि आप भी घर में बिना रूके बढ़िया स्पीड के साथ नेट चलाना चाहते हैं और Jio Wifi लगवाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, बहुत से लोग जियो फाइबर लगवा तो लेते हैं लेकिन रिचार्ज प्लान के लिए अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आप लॉन्ग वेलेडिटी नहीं बल्कि एक महीना पैक ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे,किन्हें चुना जा सकता है और इन Wifi Recharge में कौन से फायदे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

जियो वाईफाई रिचार्ज की कीमत (Jio Wifi Recharge Price)

1) जियो रिचार्ज 399 रुपए वाला 

ये जियो फाइबर का सबसे बेसिक रिचार्ज है। जो लोग केवल ब्राउजिंग, वीडियो और इंटरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं वह इसे चुन सकता है। यहां पर 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिता है। साथ में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस वेलेडिटी भी एन्जॉय करें।

ये भी पढ़ें- UPI से पैसा भेजा लेकिन सामने वाले ने अकाउंट बंद कर दिया, अब क्या होगा?

ये भी पढ़ें- आपका Wi-Fi कौन चुरा रहा है? सिर्फ एक क्लिक में जानिए

2) जियो फाइबर पैक 699 वाला 

जो लोग डेटा स्पीड ज्यादा चाहते हैं वह इसे पैक चुनें। यहां पर 30 दिनों के लिए 100Mbps स्पीड से इंटरनेट मिलता है। साथ में एक महीने की अनलिमिटेड वॉयस वेलेडिटी। ध्यान देने वाली बात है, जियो अपने सभी प्लान में कमशिर्यल यूजेस पॉलिसी लागू करता है। साथ में GST भी देनी होगा।

3) 1499 जियो फाइबर रिचार्ज

जो लोग डेटा के साथ इंटरटेनमेंट का डोज चाहते हैं, उनके लिए ये पैक दमदामर होगा। जहां 300mbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉय मिलेगा। साथ में 30 दिनों के लिए 15 OTT ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा उठाएं। इतना ही नहीं, दो साल तक Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन एन्जॉय करें। ज्यादा जानकारी के लिए जियो की ऑफिशियल साइट विजिट करें।

नोट- यहां बताए गए सभी प्लान्स पर जियो कमर्शियल यूज पॉलिसी लागू करता है। जिसके साथ जीएसटी अलग से देना होगा।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स