
बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई फोन और नेट का इस्तेमाल करता है। हर मोबाइल में रिचार्ज के झंझट से बचने के लिए अक्सर घरों में WIFI लगवाया जाता है। पहले तो इसका कोई क्रेज नहीं था, लेकिन अब हर दूसरे घर में वाईफाई देखने को मिल जाएगा। वहीं, यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए जियो-एयरटेल भी एक से बढ़कर एक सर्विस दे रही हैं। यदि आप भी घर में बिना रूके बढ़िया स्पीड के साथ नेट चलाना चाहते हैं और Jio Wifi लगवाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
दरअसल, बहुत से लोग जियो फाइबर लगवा तो लेते हैं लेकिन रिचार्ज प्लान के लिए अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आप लॉन्ग वेलेडिटी नहीं बल्कि एक महीना पैक ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे,किन्हें चुना जा सकता है और इन Wifi Recharge में कौन से फायदे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
ये जियो फाइबर का सबसे बेसिक रिचार्ज है। जो लोग केवल ब्राउजिंग, वीडियो और इंटरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं वह इसे चुन सकता है। यहां पर 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिता है। साथ में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस वेलेडिटी भी एन्जॉय करें।
ये भी पढ़ें- UPI से पैसा भेजा लेकिन सामने वाले ने अकाउंट बंद कर दिया, अब क्या होगा?
ये भी पढ़ें- आपका Wi-Fi कौन चुरा रहा है? सिर्फ एक क्लिक में जानिए
जो लोग डेटा स्पीड ज्यादा चाहते हैं वह इसे पैक चुनें। यहां पर 30 दिनों के लिए 100Mbps स्पीड से इंटरनेट मिलता है। साथ में एक महीने की अनलिमिटेड वॉयस वेलेडिटी। ध्यान देने वाली बात है, जियो अपने सभी प्लान में कमशिर्यल यूजेस पॉलिसी लागू करता है। साथ में GST भी देनी होगा।
जो लोग डेटा के साथ इंटरटेनमेंट का डोज चाहते हैं, उनके लिए ये पैक दमदामर होगा। जहां 300mbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉय मिलेगा। साथ में 30 दिनों के लिए 15 OTT ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा उठाएं। इतना ही नहीं, दो साल तक Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन एन्जॉय करें। ज्यादा जानकारी के लिए जियो की ऑफिशियल साइट विजिट करें।
नोट- यहां बताए गए सभी प्लान्स पर जियो कमर्शियल यूज पॉलिसी लागू करता है। जिसके साथ जीएसटी अलग से देना होगा।