आपका Wi-Fi कौन चुरा रहा है? सिर्फ एक क्लिक में जानिए

Published : Jul 16, 2025, 06:26 PM IST
Wi-Fi Thief Detection Tips

सार

Wi-Fi Thief Detection Tips : क्या आपका WiFi स्लो हो गया है? हो सकता है कोई बिना आपकी इजाजत के आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा हो। जानिए सिर्फ एक क्लिक में आपके WiFi से कौन जुड़ा है और उन्हें कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

Wi-Fi Security Check Process : क्या आपको भी लगता है कि आपका इंटरनेट अचानक काफी स्लो हो गया है? वीडियो बफर हो रहे हैं, गेमिंग लैग कर रही है या डाउनलोड स्पीड बिल्कुल जीरो हो गई है? अगर हां, तो अब अलर्ट हो जाइए, क्योंकि हो सकता है कि आपके वाईफाई से कोई अनजान शख्स बिना आपकी परमिशन फ्री में मजे ले रहा हो। लेकिन घबराएं नहीं, अब सिर्फ एक क्लिक में आप पता कर सकते हैं कि आपका वाईफाई कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है और जरूरत पड़ी तो उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिससे आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से ही WiFi यूज करने वालों की पहचान कर सकते हैं।

बिना पासवर्ड क्या कोई आपका WiFi चोरी कर सकता है?

हां, अगर आपका WiFi पासवर्ड कमजोर है या आपने कभी पुराने रिश्तेदार या दोस्तों को पासवर्ड दिया था और उन्होंने किसी और को शेयर कर दिया, तो कोई भी आसानी से आपकी स्पीड और डेटा का फ्री में फायदा उठा सकता है। कुछ हैकर्स तो स्पेशल ऐप्स से वाईफाई को क्रैक भी कर लेते हैं। इसलिए जरूरी है समय-समय पर चेक करते रहें।

इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 10000 4K मूवीज डाउनलोड: जापान ने तोड़ा इंटरनेट का रिकॉर्ड, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें- Low Budget में हाई स्पीड डेटा: Jio के 12 सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स

आपके WiFi से कौन-कौन जुड़ा है, कैसे पता करें?

1. मोबाइल ऐप से

  • Android या iOS दोनों के लिए Fing App काम आता है।
  • प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से इस को ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन करते ही Devices Connected ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक लिस्ट दिखेगी, जिसमें उन सभी डिवाइस के नाम दिखेंगे, जो इस समय आपके वाईफाई से जुड़े हुए हैं।
  • इसमें आप फोन या लैपटॉप का नाम, उसका IP एड्रेस, MAC एड्रेस, कौन-सी डिवाइस कितनी देर से कनेक्टेड है, जैसी डिटेल्स देख सकते हैं।

2. Router की वेबसाइट से

  • अपने ब्राउजर में 192.168.1.1 या 192.168.0.1 टाइप करें।
  • लॉगिन करें (ID और पासवर्ड आमतौर पर 'admin' होता है)
  • 'Connected Devices' या 'DHCP Clients' सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको सभी एक्टिव डिवाइस की लिस्ट दिखेगी।

अगर कोई Unknown डिवाइस दिखे तो क्या करें?

  • राउटर सेटिंग्स में जाकर उस डिवाइस को ब्लॉक करें।
  • वाईफाई पासवर्ड तुरंत बदलें और इस बार कुछ स्ट्रॉन्ग रखें।
  • WPA3 या कम से कम WPA2 Encryption जरूर ऑन रखें।
  • अगर गेस्ट नेटवर्क एक्टिव हैं तो बंद कर दें।

Wi-Fi को चोरी से कैसे बचाएं?

  • हर 1-2 महीने में पासवर्ड बदलें।
  • पुरानी डिवाइस को ऑटोमैटिक कनेक्ट से हटाएं।
  • Router Firmware अपडेट करते रहें।
  • Admin लॉगिन का पासवर्ड भी स्ट्रॉन्ग बनाएं।
  • WPA2 या WPA3 सिक्योरिटी ऑन करें।
  • पुराने डिवाइस को डिसकनेक्ट करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच