
Wi-Fi Security Check Process : क्या आपको भी लगता है कि आपका इंटरनेट अचानक काफी स्लो हो गया है? वीडियो बफर हो रहे हैं, गेमिंग लैग कर रही है या डाउनलोड स्पीड बिल्कुल जीरो हो गई है? अगर हां, तो अब अलर्ट हो जाइए, क्योंकि हो सकता है कि आपके वाईफाई से कोई अनजान शख्स बिना आपकी परमिशन फ्री में मजे ले रहा हो। लेकिन घबराएं नहीं, अब सिर्फ एक क्लिक में आप पता कर सकते हैं कि आपका वाईफाई कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है और जरूरत पड़ी तो उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिससे आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से ही WiFi यूज करने वालों की पहचान कर सकते हैं।
हां, अगर आपका WiFi पासवर्ड कमजोर है या आपने कभी पुराने रिश्तेदार या दोस्तों को पासवर्ड दिया था और उन्होंने किसी और को शेयर कर दिया, तो कोई भी आसानी से आपकी स्पीड और डेटा का फ्री में फायदा उठा सकता है। कुछ हैकर्स तो स्पेशल ऐप्स से वाईफाई को क्रैक भी कर लेते हैं। इसलिए जरूरी है समय-समय पर चेक करते रहें।
इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 10000 4K मूवीज डाउनलोड: जापान ने तोड़ा इंटरनेट का रिकॉर्ड, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
इसे भी पढ़ें- Low Budget में हाई स्पीड डेटा: Jio के 12 सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News