
समय के साथ टेक्नोलॉजी भी हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। फोन-लैपटॉप से हटकर अब ये किचन तक जा पहुंची है। जल्दी में सब्जियां काटने से लेकर बिना तेल चीजें फ्राई करने के लिए कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे। यदि आप ऑफिस जाते हैं तो अक्सर किचन वर्क लेट करा देता है तो अब काम आसान होने वाला है। वैसे तो ब्रेकफास्ट में अंडा बहुत से लोग आते हैं।
इसे बनाना तो आसान है लेकिन अंडे को उबालना थोड़ा टाइम टेकिंग है। पहले बर्तन में अंडे-पानी डालो और उसे गैस पर चढ़ाओ। कुल मिलाकर काम बढ़ जाता है। हालांकि आपकी ये परेशानी खत्म हो गई है। इस वक्त विजय सेल्स पर अंडा बॉयलर (Egg Boiler) पर जमकर डिस्काउंट मिल रहा है। आप 1200 रुपए के अंदर बढ़िया चीज खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बार में।
विजय सेल्स पर जानी-मानी कंपनी Kent के सुपर अंडा बॉयलर को 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ केवल 1,079 में ऑर्डर जबकि असली कीमत 1800 रुपए है। खासियत की बात करें तो ये प्रोडक्ट कई सारे स्पेशल फीचर के साथ आता है जो काम को और भी ज्यादा आसान बनाएगा। जैस-
ये भी पढ़ें- 7000 में खरीदें 32 इंच Smart TV, अमेजन पर उठाएं 50% तक डिस्काउंट, अभी करें चेक
ये भी पढ़ें- धूम मचाने को तैयार Samsung Galaxy m36 5g, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानें यहां
कम पैसों में दो चीजों का मजा उठाते हुए लाइफ लॉन्ग के इस प्रोडक्ट को चुन सकते है। जो इस वक्त ऑफर पर केवल 899 रुपए में मिल रहा है। खास बात है, इसमें अंडे उबालने के अलावा भी कई काम किये जा सकते है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News