
Flagship Smartphone Discount Offers : अगर आप ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जो फ्लैगशिप क्वॉलिटी के साथ बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और सुपर फास्ट चार्जिंग ऑफर करे। इसके साथ ही कीमत भी कम हो तो आपके लिए शानदार मौका है। वीवो X100 पिछले साल 63,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब फ्लिपकार्ट की गोट सेल 2025 में भारी-भरकम डिस्काउंट पर मिल रहा है। आइए जानते हैं इस डील का पूरा कैलकुलेशन और क्यों ये 5G फोन इतने सस्ते में आपको मिल रहा है?
किस वैरिएंट पर डिस्काउंट- 12GB+256GB, Stargaze Blue वैरिएंट
लॉन्च प्राइस- 63,999 रुपए
सेल प्राइस- 51,990 रुपए
बैंक ऑफर के बाद- 51,240 रुपए
किस बैंक पर छूट- Axis या IDFC कार्ड, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक, 4,000 रुपए तक
कुल छूट- 12,010 की सीधी छूट
EMI ऑप्शन- 1,832 रुपए मंथली
इसे भी पढ़ें- iPhone 16 Offer : एक्सचेंज और बैंक डील से ₹49,000 तक की बड़ी बचत
इसे भी पढ़ें- अब घर बनेगा मिनी थिएटर ! Smart TV पर 50% तक की छूट, चेक करें ये बेहतरीन डील्स
बैटरी- 120W सुपर फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी। सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज।
कैमरा- ट्रिपल ZEISS कैमरा सेटअप, 50MP सोनी IMX920 मेन सेंसर (ZEISS ट्यूनिंग), 50MP अल्ट्रावाइड, 64MP टेलीफोटो लेंस, 100x डिजिटल ज़ूम
डिस्प्ले- Stunning AMOLED डिस्प्ले, 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस
पावरफुल परफॉर्मेंस- मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर, वीवो V3 इमैजिंग चिप
स्टोरेज- 12GB RAM, 256GB UFS 4.0
OS- एंड्रायड 14 बेस्ड FunTouch OS 14
अगर आप कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया लवर हैं या ट्रैवल व्लॉगर हैं तो ये फोन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसका 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 100x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट करता है, जो बहुत कम फोन्स में ही देखने को मिलता है। इसके साथ ही ZEISS पोर्ट्रेट मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग इसे फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के लिए जबरदस्त बनाते हैं।