ALT Balaji सहित इन ऐप्स पर गूगल की गाज, प्ले स्टोर से हटाया, जानें कारण

Published : Mar 02, 2024, 11:47 AM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 12:16 PM IST
Google play store

सार

भारत की मैट्रोमोनी ऐप सहित 10 ऐप्स पर गूगल की गाज गिरी है। दरअसल, इन ऐप्स पर गूगल की बिलिंग पॉलिसी पर सहमति नहीं जताई है। इसके चलते इन पर कार्रवाई की गई है। अब इन कंपनियों ने गूगल से 19 मार्च तक मोहलत मांगी है। 

टेक डेस्क. गूगल ने 10 भारतीय ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। यह कार्रवाई ऐप बिलिंग पॉलिसी को नहीं मानने के कारण हुई है। गूगल ने 1 मार्च को कहा कि बढ़े हुए पीरियड के लिए ऐप बिलिंग पॉलिसी के कंप्लायंस के ऑप्शन को जो कंपनियां नहीं चुन रही हैं। ऐसे में उन कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

इन कंपनियों पर गिरी गूगल की गाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने भारत मैट्रिमोनी, शादी.कॉम, नौकरी.कॉम, 99 एकर्स.कॉम, आल्ट, स्टेज, अहा, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, कुकू एफएम और एफआरएनडी इन कंपनियों के ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल का कहना है कि कंपनियों के पास लंबा समय था, फिर भी इन्होंने बिलिंग पॉलिसी के लिए सहमति नहीं जताई। ऐसे में हमें एक्शन लेना पड़ा।

कंपनियों को मिला था तीन साल का समय

गूगल ने एक्शन पर कहा कि इन डेवलपर को तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा समय मिला थआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। इसके बावजूद इन कंपनियों ने तैयारी नहीं की।

मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को

सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी को भारत मैट्रिमोनी जैसी इंटरनेट कंपनियों को गूगल के प्ले स्टोर से बचाने के लिए आदेश पारित करने के लिए इंकार कर दिया। इन मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

ऐप डेवलपर्स का गूगल से मांगी मोहलत

इस मामले में ऐप डेवलपर्स ने गूगल से अनुरोध किया है कि संयम बरतें और 19 मार्च तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को न हटाएं। क्योंकि इस दिन कोर्ट का फैसला आने वाला है। 

यह भी पढ़ें…

भारत में आज भी इंटरनेट नहीं चलाते 66 करोड़ लोग, कारण जान हैरान रह जाएंगे

Airtel यूजर्स पर पड़ेगी महंगाई की मार, जल्द ही महंगे होंगे रिचार्ज प्लान

 

PREV

Recommended Stories

कैसे काम करेगा गूगल का इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर? एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गुड न्यूज
Explained: Hash Value क्या है? मेमोरी कार्ड में क्यों होता है इसका इस्तेमाल?