Groww यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत, ट्रेडिंग में आ रही ये दिक्कत

Published : Aug 07, 2024, 02:39 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 10:36 AM IST
Groww

सार

ग्रो के कुछ यूजर्स को अकाउंट में पैसे होने के बावजूद निवेश करने में दिक्कत आ रही हैं। खासतौर से उन यूजर्स को जो लगातार ट्रेडिंग करते हैं। इस ग्रो की सफाई भी आई है। कंपनी ने इसे टेक्निकल इश्यू बताया है।

बिजनेस डेस्क. पॉपुलर इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे है। दरअसल, कुछ ग्रो के कुछ यूजर्स को अकाउंट में पैसे होने के बावजूद निवेश करने में दिक्कत आ रही हैं। खासतौर से उन यूजर्स को जो लगातार ट्रेडिंग करते हैं। इस ग्रो की सफाई भी आई है। कंपनी ने इसे टेक्निकल इश्यू बताया है।

Groww पर यूजर्स को आ रही दिक्कत

ग्रो यूजर्स को ऑर्डर देने और डीमेट अकाउंट से ट्रांजेक्शन में दिक्कत आ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रो यूजर्स को ऐप चलाने में आ रही समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। इसमें वह लिख रहे है कि बैलेंस होने पर भी ऑर्डर प्लेस नहीं हो पा रहा है। ऑर्डर न लगने के कारण तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ यूजर्स स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे है।

 

 

Groww ने दी सफाई

यूजर्स को आ रही समस्या पर ग्रो ने सफाई देते हुए कहा कि यूजर्स को आ रही समस्याओं को हम स्वीकार करते हैं। फिलहाल हम इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रहे है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। इसकी वजह से आ रही परेशान के लिए माफी चाहते हैं और आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें…

शेख हसीना ने की गाजियाबाद में शॉपिंग, जानें बांग्लादेश की पूर्व PM ने क्या खरीदा

एक नहीं चार तरीके से चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, सिंपल है प्रोसेस

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच