एक्स के मालिक एलन मस्क का बड़ा ऐलान: ट्विटर का ऐतिहासिक ऑफिस होगा बंद

Published : Aug 06, 2024, 10:55 PM IST
Elon Musk Satellite Internet Starlink

सार

एलन मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस को बंद करने का फैसला किया है, जो 2006 से सोशल मीडिया कंपनी का घर था। कर्मचारियों को सैन जोस और पालो ऑल्टो के ऑफिस में स्थानांतरित किया जाएगा।

Twitter Office closure: अपने चौकाने वाले फैसलों के लिए विख्यात एलन मस्क ने एक्स को लेकर एक और फैसला किया है। जिस ऑफिस में ट्वीटर पला-बढ़ा और आगे बढ़ा, उसे अब बंद किया जाएगा। सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है। यह ऑफिस साल 2006 में खुला था। लेकिन अब इससे एक स्वर्णिम युग का अंत हो जाएगा।

एलन मस्क ने ट्वीटर का अधिग्रहण कर उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था। एक्स यानी ट्वीटर की शुरूआत सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। लेकिन अब एक्स अपने जन्मस्थान को छोड़ रहा है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी सैन फ्रांसिस्को में अपना ऑफिस बंद करने जा रही है। ट्वीटर ऑफिस की स्थापना 2006 में की गई थी।

सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक इंटरनल ईमेल में कर्मचारियों को इस निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक्स के सैन जोस और पालो ऑल्टो में मौजूदा ऑफिसों में सैन फ्रांसिस्को के कर्मचारियों को ट्रांसफर किया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच