साइबर पुलिस ने ठगों से वसूले 100 करोड़, आपके साथ फ्रॉड हो तो ऐसे करें शिकायत

Published : Aug 06, 2024, 04:54 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 04:55 PM IST
Organized Cyber Crime Groups

सार

मुंबई की साइबर सेल, बैंकों और पेमेंट गेटवे का साथ मिलकर साइबर फ्रॉड के पीड़ितों के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम की वसूली की है। बीते साल यानी 2023 में महज 26.5 करोड़ रुपए रिकवर किए गए थे।

टेक डेस्क. मुंबई की साइबर सेल, बैंकों और पेमेंट गेटवे का साथ मिलकर साइबर फ्रॉड के पीड़ितों के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम की वसूली की है। अब कई खातों में जो धनराशि ब्लॉक या फ्रीज किए गए थे, उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ितों को वापस किया जाएगा। यह रकम बीते साल की वसूली गई रकम से चार गुना है। बीते साल यानी 2023 में महज 26.5 करोड़ रुपए रिकवर किए गए थे।

साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत करें शिकायत

साइबर पुलिस ने पीड़ितों को कि जल्द से जल्द हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने के लिए किया है। एक अफसर ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1930 की टीम चौबीसों घंटे काम करती है। इस पर इस साल की शुरुआत से जुलाई 2024 तक साइबर क्राइम की 35,918 शिकायत दर्ज हुई हैं। इसमें काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने फ्रॉड से जूड़े खातों को फ्रीज करके साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों के पैसों को बचाया या ब्लॉक किया गया है।

साइबर ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावडे ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स से अपने पैसे बचाने के लिए साइबर हेल्पलाइन की महत्वपूर्ण भूमिका है। सही समय पर शिकायत किए मामलों में लूटी गई रकम को 100% सफलता के साथ रिकवर किया गया  है।

शिकायत के समय ये जानकारी दें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साइबर फ्रॉड की शिकायत करते समय कर्मचारी को लेन-देन की डिटेल्स, बैंक की डिटेल्स और वॉलेट, मर्चेंट या पेमेंट गेटवे की जानकारी जरूर दें।

ऐसे रहे सावधान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनजान नंबर से आए वॉट्सऐप, स्काइप कॉल से सावधान रहें।

  • मजबूत पासवर्ड- अगर यूजर साइटों पर अपने पासवर्ड एक जैसे रखने से बचें। इसे थोड़ा कठिन बनाए, जिससे अनुमान लगाकर कोई हैक न कर सके।
  • अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें- यह आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर के लिए बेहद जरूरी है।
  • सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें- आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्राइवेट रख कर भी साइबर क्राइम से बच सकते है। जितना आप खुद को अनजान लोगों से बचाएंगे उतनी आपके अकाउंट के हैकिंग से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट, जिसमें लुट जाती है आपकी गाढ़ी कमाई

AI पांच साल पहले ही डिटेक्ट करेगा ब्रेस्ट कैंसर, आनंद महिंद्रा का दावा

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच