200रु में मिला ठंड का जुगाड़, हीटिंग पैड से गरमाएं पैर-हाथ !

Published : Nov 16, 2025, 05:05 PM IST
Electric hot bag

सार

Hot Water Bag: सर्दियों में हीटर खरीदने का बजट नहीं है तो 200 रुपए वाला हॉट वाटर बैग खरीद सकते हैं। ये आपको कम बजट में गर्माहट देनेे के साथ कड़कड़ाती सर्दी से भी बचाएगा, यहां देखें डिटेल ऑप्शन ! 

नवंबर आते-आते सर्दियों ने सितम दिखाना शुरू कर दिया है। ज्यादातर इलाकों में तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है। सर्दियों में हाथ-पैर ठंडे रहने की शिकायत ज्यादातर लोगों को होती है। जितनी भी रजाई में रह लें लेकिन पैर बर्फ की तरह ठंडे ही होते हैं। कभी-कभी तो ये नींद न आने का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो हम आपके लिए 200 रु के अंदर सस्ता जुगाड़ लेकर आएं हैं, जो हाथ पैर गर्म रखने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे। 

Electric Hot Water Bag Ukarto

कंपनी का इलेक्ट्रिक हॉट वाटर बैग सर्दियों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। इसे आप हाथ-पैर गरम करने के साथ, पेन रिलीफ, पीरियड के दर्द से बचने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। ये चार्जेबल है, साथ में एक चार्जर मिलेगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से 82% डिस्काउंट के साथ 179 रु में लिस्टेड है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- 1 लाख वाला सोफा सेट 17,499रु में ! देखें लेटेस्ट ऑफर और डील्स

Electric Hot Water Bag Price

महिलाओं के लिए ये प्रोडक्ट खासा काम हो सकता है। इसे आप ऑफिस, घर से लेकर किचन तक इस्तेमाल कर सकती हैं। 66% डिस्काउंट के साथ ₹198 में आने वाला ये प्रोडक्ट मल्टी कलर में आता है। यहां पर चार्जर के साथ ऑटो शट ऑफ होने की सुविधा भी दी जा रही है। इसे गर्म होने में 3-7 मिनट का वक्त लगता है।

ये भी पढ़ें- 750W Mixer Grinder 344रु किश्त पर ! एक्सप्लोर करें ये ऑप्शन

Heating Pad For Winter

एक साथ ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो 81% ऑफर संग ₹182 में हीटिंग पैड घर ला सकते हैं। ये फुल बॉडी पेन रिलीफ देने के साथ पीरियड पेन में भी मददगार है। अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट एक्सप्लोर करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स