Home Appliances Electricity Usage : सरकार बिजली बचाने के लिए एसी टेंपरेचर कंट्रोल करने का प्लान बना रही है। जल्द ही एसी 20 डिग्री से कम पर नहीं चला पाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में कई अप्लायंस ऐसे हैं, जो एसी की तरह की बिजली चूसते हैं।
घर का एसी सबसे ज्यादा पावर कंज्यूम करता है। अगर आपके घर में 1.5 टन का एयर कंडीशनर लगा है और वो डेली करीब 8 घंटे चल रहाहै, तो उससे ही महीने में 300-350 यूनिट तक बिजली चली जाती है। इसलिए AC 24°C पर चलाना चाहिए और टाइमर यूज करना चाहिए।
26
2. रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
आपका फ्रिज दिन-रात काम पर रहता है, लेकिन उसी के साथ बिजली भी चूसता रहता है। पुराना मॉडल है तो और भी खर्चीला हो सकता है। खासकर गर्मियों में कंप्रेसर बार-बार ऑन होता है, जिससे यूनिट खपत बढ़ती है। इसलिए फ्रिज को ओवरलोड न करें और समय-समय पर डीफ्रॉस्ट करें।
36
3. वॉशिंग मशीन (Washing Machine)
वॉशिंग मशीन आजकल हर घर की जरूरत बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर बार जब आप मशीन चलाते हैं, तो सिर्फ कपड़े ही नहीं धुलते बल्कि बिजली भी खूब खर्च होती है। डेली मशीन चलाने से मंथली 20 से 30 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी कपड़े धोने में ही चली जाती है। इसलिए वीक में कम से कम यानी 3 या 4 बार ही कपड़े धोने की कोशिश करें।
टीवी ऑन हो या स्टैंडबाय मोड में बिजली तो खाते ही रहते हैं। खासकर जब TV 55 इंच से बड़ा हो और HD स्ट्रीमिंग लगातार चले। इसलिए इस्तेमाल न होने पर स्विच ऑफ करें, सिर्फ रिमोट से बंद करने से कुछ नहीं होता है।
56
5. लाइट्स और पंखे–छोटे-छोटे खर्चे, बड़ा बिल
ये बाकी इलेक्ट्रिक आइटम्स से कम यूनिट खाते हैं, लेकिन पूरे घर में मिलाकर इनका भी अच्छा-खासा योगदान होता है। इससे बचने केलिए घर में LED बल्ब लगाएं और दिन में नेचुरल लाइट का ज्यादा इस्तेमाल करें।
66
6. गिजर (Geyser)
सर्दी आते ही नहाने का बहाना और गिजर का काम शुरू। लेकिन ध्यान दीजिए, एक 25-लीटर गिजर सिर्फ 1 घंटे में करीब 2 यूनिट तक बिजली खा सकता है। अगर घर में सभी लोग गिजर बार-बार यूज करें, तो ये भी AC जितना खर्च करा देता है। इसलिए इंस्टेंट हीटर या सोलर वॉटर हीटर का ही यूज करें।