Jio Cheapest Data Plan : सिर्फ ₹51 में अनलिमिटेड डेटा..जी हां, आपने सही पढ़ा। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने फिर एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो कम दाम में ताबड़तोड़ इंटरनेट देता है, वो भी बिना किसी टेंशन के। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स...
रिलायंस जियो का ये स्पेशल ₹51 प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो या तो दिन का सारा डेटा जल्दी खत्म कर देते हैं या फिर एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत अक्सर पड़ती है। इसमें 4G यूज़र्स को 3 GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। वहीं, 5G फोन यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे।
25
Jio 51 Plan की वैलिडिटी कितनी है?
इस रिचार्ज प्लान कै वैलिडिटी उतनी ही है, जितनी आपके मौजूदा रिचार्ज की बची है। मतलब अगर आपका मेन रिचार्ज आज से 30 दिन का है, तो 51 रुपए वाला यह डेटा ऐड-ऑन प्लान भी उसी के साथ-साथ चलेगा।
35
जियो का ये प्लान किसके लिए बेस्ट है?
ऐसे यूजर्स जो डेली का 1.5GB-2GB डेटा खत्म कर देते हैं, जिन्हें ओटीटी, गेमिंग या वीडियोज के लिए ज्यादा डेटा चाहिए या फिर जो सिर्फ 50 रुपए में जियो की 5G स्पीड का फुल मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान बेस्ट है।