अनचाहे कॉल्स अब नहीं करेंगे परेशान, बस फोन में कर लें छोटी सी सेटिंग

अक्सर हमारे फोन पर अननोन नंबर से कॉल्स आते हैं। इससे साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां भी इनसे बचने के लिए गाइडलाइन जारी करती है। लेकिन हम आपको इससे छुटकारा पाने के दो ऑप्शन बता रहे हैं। 

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 20, 2024 9:42 AM IST / Updated: Jun 20 2024, 03:13 PM IST

टेक डेस्क. अक्सर हमारे फोन पर अननोन नंबर से फोन आते है। बीते कुछ सालों में इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार इन फोन को हम रिसीव भी कर लेते है। ये कॉल्स स्कैमर्स के हो सकते है। हम इन स्कैमर्स की बातों में आ जाते है और फ्रॉड का शिकार हो जाते है। ऐसे में हमारा अकाउंट साफ हो जाता है। हालांकि, टेलिकॉम कंपनियां अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर अलर्ट जारी करता है। ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको इससे बचने का तरीका बता रहे है।

Android में ऐसे बंद करें अननोन कॉल्स

Latest Videos

एंड्रॉयड फोन में अननोन कॉल्स को बंद कर सकते है। इसमें पहला तरीका ये है कि आप इसे फोन की सेटिंग में जाकर इसे ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड है, तो आप इसकी सेटिंग में जाकर सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको ब्लॉक्ड नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें अननोन कॉल्स का ऑप्शन भी नजर आएगा। आप इस इसे सिंगल क्लिक के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं।

iPhone में भी करें छोटी सी सेटिंग

आईफोन में अननोन नंबर को ब्लॉक करने की सेटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर जाना है। इसके अलावा अननोन कॉलर्स के पास ब्लॉक ऑप्शन इनेबल करने का ऑप्शन को इनेबल करें।

अननोन नंबर को ब्लॉक करने का ये है दूसरा तरीका

इसके अलावा अननोन नंबर से छुटकारा पाने का दूसरा तरीका भी है। इसमें आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके जरिए आप इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है। इसमें दूसरे फीचर्स मिलते है। इनमें कॉलर आईडी और स्पैम फिल्टरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके लिए आप ट्रूकॉलर, हिया और कॉल ब्लैकलिस्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...