अनचाहे कॉल्स अब नहीं करेंगे परेशान, बस फोन में कर लें छोटी सी सेटिंग

अक्सर हमारे फोन पर अननोन नंबर से कॉल्स आते हैं। इससे साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां भी इनसे बचने के लिए गाइडलाइन जारी करती है। लेकिन हम आपको इससे छुटकारा पाने के दो ऑप्शन बता रहे हैं। 

टेक डेस्क. अक्सर हमारे फोन पर अननोन नंबर से फोन आते है। बीते कुछ सालों में इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार इन फोन को हम रिसीव भी कर लेते है। ये कॉल्स स्कैमर्स के हो सकते है। हम इन स्कैमर्स की बातों में आ जाते है और फ्रॉड का शिकार हो जाते है। ऐसे में हमारा अकाउंट साफ हो जाता है। हालांकि, टेलिकॉम कंपनियां अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर अलर्ट जारी करता है। ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको इससे बचने का तरीका बता रहे है।

Android में ऐसे बंद करें अननोन कॉल्स

Latest Videos

एंड्रॉयड फोन में अननोन कॉल्स को बंद कर सकते है। इसमें पहला तरीका ये है कि आप इसे फोन की सेटिंग में जाकर इसे ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड है, तो आप इसकी सेटिंग में जाकर सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको ब्लॉक्ड नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें अननोन कॉल्स का ऑप्शन भी नजर आएगा। आप इस इसे सिंगल क्लिक के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं।

iPhone में भी करें छोटी सी सेटिंग

आईफोन में अननोन नंबर को ब्लॉक करने की सेटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर जाना है। इसके अलावा अननोन कॉलर्स के पास ब्लॉक ऑप्शन इनेबल करने का ऑप्शन को इनेबल करें।

अननोन नंबर को ब्लॉक करने का ये है दूसरा तरीका

इसके अलावा अननोन नंबर से छुटकारा पाने का दूसरा तरीका भी है। इसमें आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके जरिए आप इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है। इसमें दूसरे फीचर्स मिलते है। इनमें कॉलर आईडी और स्पैम फिल्टरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके लिए आप ट्रूकॉलर, हिया और कॉल ब्लैकलिस्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता