बिना कंफर्म टिकट के नहीं कटेगा एक भी पैसा, IRCTC लाया जबर्दस्त फीचर

IRCTC ऐप पर कई बार टिकट बुक करते समय पैसे तो कट जाते है लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाती। ऐसे में कई बार आपके पैसे अटक जाते है। अब IRCTC इसके समाधान के तौर पर ऑटो-पे फीचर लॉन्च किया है। अब बिना कंफर्म टिकट के पैसे नहीं कटेंगे। 

टेक डेस्क. अक्सर ऐसा होता है कि जब हम IRCTC या किसी रेल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने की कोशिश करते है। पैसे तो कट जाते लेकिन  टिकट की कंफर्म बुकिंग नहीं हो पाती है। ऐसा एक बार नहीं बार-बार हो सकता है। अब इसी समस्या से बचने के लिए IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने एक रास्ता खोजा है। अब IRCTC के ऑटो-पे फीचर आया है। इस फीचर की मदद से पैसे तब ही कटेंगे और टिकट कंफर्म हो जाएगी। इससे

आईए जानते है कि यह फीचर कैसे काम करता है।

Latest Videos

IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर यह ऑप्शन सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगा। ऑटो-पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। इसमें टिकट में लगने वाला पैसा ब्लॉक हो जाएगा। जब टिकट कंफर्म होगी फिर अकाउंट से पैसे कटेंगे। अगर टिकट कंफर्म नहीं हुई ऐसी स्थिति में ब्लॉक या होल्ड हुए पैसे अकाउंट में ही रहते है।

यह i-Pay Payment सर्विस का हिस्सा

यह सर्विस EMI के पेमेंट की तरह काम करती है। इसमें प्रोसेस को Auto Mandate कहते हैं। इस प्रोसेस को ऑटो मैन्डेट कहते हैं। इसमें EMI के लिए आपके अकाउंट का कैंसिल चेक लिया जाता है। इसी तरह इस सर्विस के लिए आपके डेबिट, डेबिट कार्ड या UPI की डिटेल्स ली जाती हैं। इसके साथ अकाउंट में टिकट जितना पैसा होना भी जरूरी हैं। ऑटो-पे सर्विस IRCTC की i-Pay Payment सर्विस का हिस्सा है। खास बात ये है कि अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा। 

यह भी पढ़ें…

पार्सल के चक्कर में इंजीनियर ने गवाएं 10 लाख, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती

Jio Down : अचानक से ठप हुई जियो की सर्विस, जानें कहां-कहां आईं दिक्कतें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम