बिना कंफर्म टिकट के नहीं कटेगा एक भी पैसा, IRCTC लाया जबर्दस्त फीचर

IRCTC ऐप पर कई बार टिकट बुक करते समय पैसे तो कट जाते है लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाती। ऐसे में कई बार आपके पैसे अटक जाते है। अब IRCTC इसके समाधान के तौर पर ऑटो-पे फीचर लॉन्च किया है। अब बिना कंफर्म टिकट के पैसे नहीं कटेंगे। 

टेक डेस्क. अक्सर ऐसा होता है कि जब हम IRCTC या किसी रेल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने की कोशिश करते है। पैसे तो कट जाते लेकिन  टिकट की कंफर्म बुकिंग नहीं हो पाती है। ऐसा एक बार नहीं बार-बार हो सकता है। अब इसी समस्या से बचने के लिए IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने एक रास्ता खोजा है। अब IRCTC के ऑटो-पे फीचर आया है। इस फीचर की मदद से पैसे तब ही कटेंगे और टिकट कंफर्म हो जाएगी। इससे

आईए जानते है कि यह फीचर कैसे काम करता है।

Latest Videos

IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर यह ऑप्शन सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगा। ऑटो-पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। इसमें टिकट में लगने वाला पैसा ब्लॉक हो जाएगा। जब टिकट कंफर्म होगी फिर अकाउंट से पैसे कटेंगे। अगर टिकट कंफर्म नहीं हुई ऐसी स्थिति में ब्लॉक या होल्ड हुए पैसे अकाउंट में ही रहते है।

यह i-Pay Payment सर्विस का हिस्सा

यह सर्विस EMI के पेमेंट की तरह काम करती है। इसमें प्रोसेस को Auto Mandate कहते हैं। इस प्रोसेस को ऑटो मैन्डेट कहते हैं। इसमें EMI के लिए आपके अकाउंट का कैंसिल चेक लिया जाता है। इसी तरह इस सर्विस के लिए आपके डेबिट, डेबिट कार्ड या UPI की डिटेल्स ली जाती हैं। इसके साथ अकाउंट में टिकट जितना पैसा होना भी जरूरी हैं। ऑटो-पे सर्विस IRCTC की i-Pay Payment सर्विस का हिस्सा है। खास बात ये है कि अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा। 

यह भी पढ़ें…

पार्सल के चक्कर में इंजीनियर ने गवाएं 10 लाख, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती

Jio Down : अचानक से ठप हुई जियो की सर्विस, जानें कहां-कहां आईं दिक्कतें

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts