Google Gemini से फ्री में कैसे बनाएं 3D अवतार ? जानें स्टेप बाय स्टेप

Published : Sep 09, 2025, 05:27 PM IST
AI 3D photo generator

सार

Google Gemini के नए Nano Banana फीचर से कुछ सेकेंड में अपनी फोटो को 3D फिगर में बदलें—बिलकुल फ्री और आसान तरीके से, सेलेब्स की तरह शानदार 3D अवतार पाएं।

इन दिनों सोशल मीडिया में नया ट्रेंड छाया हुआ है, जिसका नाम 3D डिजिटल फिगर है। इसका इस्तेमाल आम लोगों के अलावा सेलेब्स और राजनेता कर रहे हैं। बीते दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी AI Tool का इस्तेमाल करते हुए फोटो पोस्ट की, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में अगर आप भी अपनी ऐसी ही तस्वीर बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या करें तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टूल्स का यूज कर थ्री डी पिक्चर क्रिएट कर सकते हैं।

Google Gemini का नया फीचर

दरअसल, बीते दिनों गूगल जैमिनी में नया फीचर जोड़ा गया है। जिसका नाम Gemini 2.5 Flash Image है। आम भाषा में इसे “Nano Banana” भी कहा जा रहा है। ये AI Tool किसी भी तस्वीर को कुछ सेकेंड्स में 3D मॉडल में बदल देता है और ये नॉर्मल पिक्चर के मुकाबले बिल्कुल अलग लगती है। ध्यान देने वाली बात है कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। ये पूरी तरह से फ्री है।

 

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival: AI टूल्स से शॉपिंग आसान, चुटकियों में पाएं प्रोडक्ट डिटेल!

Google Gemini पर 3D फोटो कैसे बनाएं ?

  • फोन में गूगल जैमिनी डाउनलोड करें
  • Google AI Studio पर क्लिक जाएं  
  • होम पेज पर Gemini 2.5 Flash Image का विकल्प मिलेगा
  • कैसी फोटो चाहते हैं उसका प्रॉम्प्ट डालें
  • थ्री डी पिक्चर के लिए + के साथ पिक्चर अपलोड करें
  • कुछ सेकेंड में फोटो बनकर तैयार हो जाएगी। 
  • आखिर में इसे फोन में डाउनलोड कर शेयर करें 

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Launch: आईफोन 17 से लेकर वॉच सीरीज 11 तक, जानें आज क्या-क्या होगा लॉन्च

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल

Google Gemini क्या है?

ChatGPT की तरह गूगल जैमिनी भी AI प्लेटफॉर्म है, जिसे गूगल रिसर्च की मदद से बनाया गया है। यहां पर टेक्सट, इमेज और वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फोन और डेस्कटॉप दोनों जगह इस्तेमाल किया जाता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच