Amazon Great Indian Festival 2025 सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, प्राइम मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और होम प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट का फायदा उठाएं।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। ऐसे में अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो बड़ी खुशखबरी है, प्रीमियम के तहत 22 सितंबर को अर्ली एक्सेस का मौका मिलेगा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा, फैशन, ब्यूटी, होम-किचन प्रोडक्ट्स समेत तमाम कैटेगरी में लाभ उठा सकते हैं। सेल को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए अमेजन, फास्ट डिलीवरी और शॉपिंग के लिए AI फीचर्स लेकर आया है।

फास्ट डिलीवरी के लिए कसी कमर

सेल के दौरान ग्राहक ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग कर पाएं और उन्हें ऑर्डर वक्त से मिले, इसका अमेजन ने खासा ध्यान रखा है। इस बार टियर 1 के अलावा टियर 2 और 3 के शहरों को लिस्ट में शामिल किया गया है। अमेजन ने सेल से पहले 45 नए डिलीवरी स्टेशन शुरू किए हैं। बता दें कि भारत में अमेजन लगभग 2000 से ज्यादा डिलीवरी स्टेशन खोल चुका है। 

ये भी पढ़ें- Electric Kettle मात्र 700 रुपए में ! अमेजन पर मिल रहा 54% तक डिस्काउंट

सेल में दिखेंगे लोकल प्रोडक्ट्स

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सेलर्स 17 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट लेकर आएंगे। इसके अलावा छोटे बिजनेस भी सेल में भाग ले सकेंगे। Launchpad, Karigar, Saheli और Local Shops जैसे कई प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस बार कई कैटेगरी में फीस कम गई है, साथ ही सेलर्स की हेल्प के लिए AI Tools के साथ नया समृद्धि डैशबोर्ड लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें- वुडन बेड पर मिल रही 53% तक बंपर छूट, 15 हजार के अंदर देखें बेस्ट ऑप्शन

Amazon Sale शॉपिंग आसान करेंगे AI फीचर्स

सेल को इस बार खास एआई फीचर्स काम करेंगे। जहां प्राइस हिस्ट्री, वीडियो समरी और प्रोडक्ट कंपैरिजन के लिए Rufus AI टूल, सोशल मीडिया पर देखी चीज को सीधे सर्च करने के लिए Lens AI टूल और हजारों रिव्यू की शॉर्ट समरी देखने के लिए AI Review Highlights, तो टेक प्रोडक्ट की डिटेल्स समझने के लिए Buying Guides और Quick Learn जैसे टूल ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 ऑफर

  • Apple, Samsung, OnePlus जैसे स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  • HP, boat, Sony के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर 80% तक ऑफ
  • LG, Samsung, Godrej जैसे बड़े ब्रांड के किचन प्रोडक्ट पर 65% तक ऑफर
  • Sony,LG, Xiaomi की स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्ट पर 65% तक ऑफ
  • होम, किचन और आउटडोर प्रोडक्ट्स पर 80% तक ऑफ
  • फैशन,ब्यूटी और स्किनकेयर पर 50-80% तक डिस्काउंट
  • डेली वियर की चीजें,लग्रॉसरी, हेल्थ और बेबी केयर प्रोडक्ट पर 70% तक की छूट