महंगा फोन फिर भी खराब हो गया कैमरा, कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप ?

Published : Jul 07, 2025, 11:22 AM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 11:45 AM IST
phone camera

सार

Phone Camera Tips: फोन कैमरा को खराब होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान टिप्स, जिससे कैमरा की क्वालिटी लंबे समय तक बनी रहे और महंगा रिपेयर न हो। 

फोन चाहे जितना अच्छा भी हो अगर रखरखाव ना किया जाए तो ये खराब हो सकता है। अक्सर लोगों की शिकायत होती है वो मोबाइल तो महंगा खरीदते हैं लेकिन कैमरा कुछ सालों बाद खराब हो जाता है। ये काम अक्सर स्मार्टफोन की खराबी नहीं से बल्कि आपकी गलतियों से होता है। ऐसे में जानेंगे, आखिर फोन कैमरा का रखरखाव कैसे करें ? यदि आप भी कैमरा खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इन टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

स्मार्टफोन कैमरा की देखभाल कैसे करें ?

1) यदि आप ऐसी जगहे पर रहते हैं जहां पर तापमान ज्यादा है या फिर पहाड़ी इलाका है तो फोन कैमरा यूज बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ज्यादा गर्मी के कारण फोन बहुत गरम हो जाता है, जिस कारण सेंसर खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके अलावा अगर आप बर्फ वाले क्षेत्र में हैं तो फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ज्यादा ठंड के कारण बैटरी-कैमरा काम करना बंद कर सकता है।

2) आजकल मैप और नेविगेशन के लिए फोन होल्डर और स्टैंड का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये फोन कैमरे को खराब करता है। स्कूटी का सीधा वाइब्रेशन लेंस इफेक्ट कर देता है। जिस अक्सर फोटो ब्लर दिखती हालांकि इसका मतलब नहीं है आप फोन यूज नहीं कर सकते है। जब भी माउंट के लिए फोन लगाएं कैमरा शॉकप्रूफ केस से हाइड कर दें।

3) बहुत से लोग महंगा फोन खरीदते हैं तो लगता ये वॉटरप्रूफ होंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। फोन को पानी में ले जाने से पहले वॉटरप्रूफ रेटिंग जरूर चेक करें। यदि ये 100% नहीं है तो फोन में पानी जाने से कैमरा डैमेज हो सकता है।

4) आजकल बाजार में एक से बढ़कर लेंस प्रोटेक्टर मिल जाएंगे, इसे लोग खरीद भी रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ये दावा तो खूब किया जाता है लेकिन असलियत बिल्कुल अलग है। कई बार अच्छा बोलकर खराब लेंस पकड़ा दिये जाते हैं। जिस वजह से क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में जब भी लेंस चुनें, उसकी स्पेसिफिकेशन जरूर पढ़ें।

5) इसके अलावा बहुत से लोगों लेजर शोज में फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी कैमरा हो जाता है। ऐसे में कैमरे को सीधे कॉन्टेक्ट में नहीं ले जाना चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच