
भारत में Jio के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। जो सिम के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। यदि आप भी जियो सिमधारक हैं तो अब मौज होने वाली है। दरअसल, कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है। जहां पर डेटा-कॉलिंग के साथ इंटरटेनमेंट की भी कोई कमी नहीं होने वाली है। यदि बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा पाना है तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलने वाला है। खास बात है, ये पैक 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है।
ये प्लान जियो के सबसे पॉपुलर प्लान में शुमार है। यदि आप भी कॉलिंग-डेटा से हटकर फोन में मनोरंजन का तड़का चाहते हैं तो इसे चुनें। ये बहुत फायदों के साथ आता है। स्टूडेंट से लेकरऑफिस जाने वाले लोग भी इसे अफॉर्ड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं, आखिर ये कौन सा वाला Jio Recharge है?
इस प्लान के लिए हर महीने आपको मात्र 455 रुपए खर्च करने होंगे। 28 दिनों तक चलने वाला ये प्लान कई सारे लाभ भी देगा। जहां तक बात डेटा की करें तो हर रोज बिना किसी परेशानी के 2GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही देशभर में कही भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। SMS भेजने वालों के लिए ये काम का है। जहां पर डे 100 मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है।
इस प्लान के तहत आप को 12 से ज्यादा OTT Subscription मिलेंगे। यदि ये पैक लेते हैं तो आप सोनी लाइव, Jio TV, JioCloud समेत अन्य प्लेटफॉर्मस का फ्री लुत्फ उठा सकते हैं। साथ में 5g अनलिमिटेड का भी मजा उठाएं।
जो लोग ज्यादा डेटा पसंद करते हैं, उनके लिए जियो कई सारे प्लान लेकर आया है। जिसमें 2जीबी डेटा पैक पॉपलुर है। इसके लिए 455 रुपए देने होंगे। यदि ये ज्यादा लग रहा है तो 349 वाले रिचार्ज का लुत्फ उठाएं। JIO Hotstar obile/TV Subscription 90 दिनों के लिए मिलेगा। हालांकि अन्य ott packs इसमें जुड़े नहीं है।