
How to Reset UPI PIN : क्या आप भी अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं? पेमेंट करना, बिल भरने में परेशानी हो रही है? अगर हां तो टेंशन न लें, क्योंकि सिर्फ 2 मिनट में अपना नया पिन सेट कर सकते हैं। दरअसल, आज UPI से पेमेंट आम बात हो गई है। लेकिन कई बार हम अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, जिससे ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं हो पाता। ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब बैंक जाना पड़ेगा या कस्टमर केयर से बात करनी पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। आप खुद ही अपने स्मार्टफोन से नया UPI पिन बना सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस, जिससे आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे किसी भी ऐप में आसानी से नया पिन बना सकते हैं।
यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों का सिक्योर कोड होता है, जो पैसे भेजने, बिल भरने या ट्रांजैक्शन करने पर मांगा जाता है। यह आपके बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई सिस्टम की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी होता है। पिन न हो तो UPI से कोई ट्रांजैक्शन पॉसिबल नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Jio के 10 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स: क्रिकेट, कॉल और डेटा.. सब ₹50 के अंदर
इसे भी पढ़ें- BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल
Google Pay (GPay)
PhonePe
Paytm
BHIM App
Amazon Pay
सभी NPCI-सर्टिफाइड UPI ऐप्स में
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News