
आजकल ज्यादातर लोग ऐसे डेटा पैक की तलाश में रहते हैं जहां पर अनिलिमिटेड इंटरनेट के साथ वॉयस कॉल और अन्य OTT बेनिफिट मिलें। यूजर्स के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक प्लान पेश भी किये जा रहे हैं। यदि आप जियो यूजर हैं और एक ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं जहां jioHotstar+ Prime Video का मजा उठा सकें। तो ये तलाश अब खत्म हो गई है। जियो ने एक ऐसा धांसू प्लान पेश किया है। जो सभी जरूरतों को पूरा करता है।
जियो रिचार्ज पैक में अलग-अलग बेनिफिट्स मिल जाएंगे। जिन्हें पसंद के अनुसार चुना जा सकता है लेकिन आप मनोरंजन को साथी बनाना चाहते हैं जो इस Jio Plan के बारे में पता होना चाहिए। खास बात है, ये प्लान 28 दिन नहीं 84 दिनों की वैधता संग आता है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- 2.5GB डेटा + OTT फ्री! Jio-Airtel की टक्कर में कौन बना नंबर 1? जानें यहां
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: प्लान या जादुई चम्मच? ₹75 में इंटरनेट, कॉलिंग और मस्ती का डोज
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: रिश्तों के साथ बंधी रहेगी डेटा की डोर, देखें जियो फैमिली रिचार्ज प्लान
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News