Jio Recharge: मनोरंजन+डेटा का डबल डोज, धांसू हैं जियो का ये 'सुपरहिट पैक'

Published : Jul 15, 2025, 12:33 PM IST
Jio recharge plan list 2025

सार

Jio Recharge List: मनोरंजन का तड़का चाहिए तो 84 दिनों की वैलिडिटी संग आने वाले इसे जियो रिचार्ज के बारे में पता होना चाहिए। यहां जानें सारी डिटेल और लाभ

आजकल ज्यादातर लोग ऐसे डेटा पैक की तलाश में रहते हैं जहां पर अनिलिमिटेड इंटरनेट के साथ वॉयस कॉल और अन्य OTT बेनिफिट मिलें। यूजर्स के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक प्लान पेश भी किये जा रहे हैं। यदि आप जियो यूजर हैं और एक ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं जहां jioHotstar+ Prime Video का मजा उठा सकें। तो ये तलाश अब खत्म हो गई है। जियो ने एक ऐसा धांसू प्लान पेश किया है। जो सभी जरूरतों को पूरा करता है।

जियो रिचार्ज पैक में अलग-अलग बेनिफिट्स मिल जाएंगे। जिन्हें पसंद के अनुसार चुना जा सकता है लेकिन आप मनोरंजन को साथी बनाना चाहते हैं जो इस Jio Plan के बारे में पता होना चाहिए। खास बात है, ये प्लान 28 दिन नहीं 84 दिनों की वैधता संग आता है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- 2.5GB डेटा + OTT फ्री! Jio-Airtel की टक्कर में कौन बना नंबर 1? जानें यहां

ये भी पढ़ें- Jio Recharge: प्लान या जादुई चम्मच? ₹75 में इंटरनेट, कॉलिंग और मस्ती का डोज

ये भी पढ़ें- Jio Recharge: रिश्तों के साथ बंधी रहेगी डेटा की डोर, देखें जियो फैमिली रिचार्ज प्लान

1029 Jio Plan Details

  • आप 1029 खर्च कर 84 दिनों का वैलिडिटी पा सकते हैं। खास बात है साथ में कई अन्य बेनिफिट भी मिलेंगे जो इसे और भी बेहतरीन बनाती हैं।
  • पैक की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की रहेगी
  • टोटल डेटा 168 जीबी होगा।
  • हर रोज हाईस्पीड डेटा 2जीबी मिलेगा
  • तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड वॉय कॉल
  • हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे

अन्य फायदे

  • 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV subscription
  • साथ में फ्री 50 जीबी JioAICloud स्टोरेज
  • 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite subscription
  • नोट- जियो हॉट स्टार को लेकर जियो के खास नियम है। जहां आने वाले दो-महीने में सब्सक्रिप्शन का लाभ तभी मिलेगा जब आह पहला मंथ खत्म होने के 48 घंटो के अंदर रिचार्ज करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच