
IRCTC Tatkal Booking Aadhaar OTP New Rule : आज 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग का पूरा सिस्टम बदल गया है। अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन और OTP जरूरी हो गया है। इसके साथ ही शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, ताकि आम यात्रियों को फेयर चांस मिल सके। ये नियम देश के सभी रेलवे जोन में लागू है। दिल्ली-मुंबई हो या पटना-चेन्नई हर तत्काल टिकट पर आधार और OTP जरूरी होगा। आइए जानते हैं इस नियम से जुड़े हर डिटेल्स...
हर बार टिकट खुलते ही दलाल और एजेंट्स सारे टिकट चुटकियों में बुक कर लेते थे। वे स्पेशल सॉफ्टवेयर की मदद से सारे टिकटों की बुकिंग कर लेते थे। इसका खामियाजा आम पैसेंजर्स को भुगतना पड़ता था, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाते थे। इसे देखते हुए रेलवे ने ये बदलाव किए। अब OTP-वेरिफाइड आधार लिंकिंग से सिर्फ असली यात्रियों को टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। इससे फर्जीवाड़ा भी बंद होगा।
बिना आधार OTP वैरिफिकेशन के तत्काल टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। इससे आपको टिकट नहीं मिल पाएगा। रेलवे की तरफ से इसकी कोई वैकल्पिक विकल्प घोषित नहीं किया है। अगर आपके पास आधार नहीं है तो अभी UIDAI से आधार बनवाएं और IRCTC से लिंक करें ताकि ट्रेन टिकट बुक करने में समस्या न आए। अगर ओटीपी या आधार लिंकिंग को लेकर किसी तरह की समस्या आती है तो आप IRCTC हेल्पलाइन 139 और UIDAI आधार सपोर्ट 1947 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो नजदीकी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी हेल्प ले सकते हैं।
अगर आप स्टेशन जाकर टिकट लेते हैं तो भी अब आपको अपना आधार नंबर देना होगा, क्योंकि OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी, किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
OTP-वेरिफाइड आधार लिंकिंग वाला बदलाव अभी सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ही है। सामान्य रिजर्वेशन या वेटिंग टिकट के लिए अभी आधार वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।
एजेंट्स भी अब आधार और OTP वैरिफिकेशन के बिना ट्रेन का टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। तत्काल टिकट की बुकिंग स्टार्ट होने के पहले 30 मिनट तक वे टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।