Tatkal Ticket Booking Rule Change: 30 मिनट तक एजेंट्स बैन, आधार OTP जरूरी

Published : Jul 15, 2025, 10:20 AM IST
IRCTC Ticket Booking

सार

15 जुलाई 2025 से IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है। अब टिकट बुक करने के लिए आधार से OTP वैरिफिकेशन जरूरी होगा। शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट्स बुकिंग नहीं कर पाएंगे, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा।

IRCTC Tatkal Booking Aadhaar OTP New Rule : आज 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग का पूरा सिस्टम बदल गया है। अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन और OTP जरूरी हो गया है। इसके साथ ही शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, ताकि आम यात्रियों को फेयर चांस मिल सके। ये नियम देश के सभी रेलवे जोन में लागू है। दिल्ली-मुंबई हो या पटना-चेन्नई हर तत्काल टिकट पर आधार और OTP जरूरी होगा। आइए जानते हैं इस नियम से जुड़े हर डिटेल्स...

ट्रेन तत्काल टिकट का नियम क्यों बदला गया?

हर बार टिकट खुलते ही दलाल और एजेंट्स सारे टिकट चुटकियों में बुक कर लेते थे। वे स्पेशल सॉफ्टवेयर की मदद से सारे टिकटों की बुकिंग कर लेते थे। इसका खामियाजा आम पैसेंजर्स को भुगतना पड़ता था, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाते थे। इसे देखते हुए रेलवे ने ये बदलाव किए। अब OTP-वेरिफाइड आधार लिंकिंग से सिर्फ असली यात्रियों को टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। इससे फर्जीवाड़ा भी बंद होगा।

Train Ticket आधार वैरिफिकेशन से कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक करें।
  • टिकट बुक करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा।
  • OTP डालते ही बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
  • काउंटर से टिकट लेने पर भी यही प्रक्रिया होगी।
  • अभी IRCTC लॉगिन करके My Profile सेक्शन में जाकर अपना आधार लिंक करें।

क्या बिना आधार नहीं बुक होगा ट्रेन टिकट?

बिना आधार OTP वैरिफिकेशन के तत्काल टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। इससे आपको टिकट नहीं मिल पाएगा। रेलवे की तरफ से इसकी कोई वैकल्पिक विकल्प घोषित नहीं किया है। अगर आपके पास आधार नहीं है तो अभी UIDAI से आधार बनवाएं और IRCTC से लिंक करें ताकि ट्रेन टिकट बुक करने में समस्या न आए। अगर ओटीपी या आधार लिंकिंग को लेकर किसी तरह की समस्या आती है तो आप IRCTC हेल्पलाइन 139 और UIDAI आधार सपोर्ट 1947 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो नजदीकी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी हेल्प ले सकते हैं।

रेलवे काउंटर से टिकट कैसे मिलेगा?

अगर आप स्टेशन जाकर टिकट लेते हैं तो भी अब आपको अपना आधार नंबर देना होगा, क्योंकि OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी, किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

ट्रेन में सामान्य रिजर्वेशन या वेटिंग टिकट कैसे मिलेगा?

OTP-वेरिफाइड आधार लिंकिंग वाला बदलाव अभी सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ही है। सामान्य रिजर्वेशन या वेटिंग टिकट के लिए अभी आधार वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।

क्या अब एजेंट ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे?

एजेंट्स भी अब आधार और OTP वैरिफिकेशन के बिना ट्रेन का टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। तत्काल टिकट की बुकिंग स्टार्ट होने के पहले 30 मिनट तक वे टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स