Jio-Airtel Pack 2025: जियो-एयरटेल का सिम एक साथ इस्तेमाल करते हैं लेकिन अक्सर रिचार्ज को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं तो 28 दिनों के लिए कौन सा पैक बेहतरीन रहेगा। जानें यहां।

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में जियो-एयरटेल का दबदबा है। दोनों यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से अच्छे-अच्छे रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। 28 दिनों से लेकर 1 साल के पैक कई ऑफर्स के साथ मिल जाएंगे। वैसे तो हर प्लान अलग खासियत के साथ आता है लेकिन आप भी उन लोगों में से एक हैं। जो खुद के लिए अच्छी वैधता वाला प्लान नहीं चुन पाते हैं तो अब ये टेंशन भी हम पर छोड़ दीजिए।

यदि आप जियो-एयरटेल का सिम एकसाथ इस्तेमाल करते हैं तो 28 दिनों के लिए दोनों में किसका प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा वो जानेंगे। डेटा से लेकर ओटीटी सब्सक्रिप्शन और अन्य लाभों के बारे में बताएंगे। इतना ही नहीं आप भी जानें कौन सा रिचार्ज जेब पर महंगा पड़ रहा है।

28 दिनों के लिए जियो-एयरटेल रिचार्ज (Jio-Airtel Recharge 28 Days)

Jio Recharge Plan

1) Jio Recharge Pack 399

399 रुपए वाला जियो रिचार्ज पैक बहुत पॉपुलर प्लान है। इसके तहत 28 दिन की वैलेडिटी में हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। कुल 70जीबी डेटा मिलेगा। जियो हॉटस्टार मोबाइल-टीवी सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए। 50जीबी JioAICloud स्टोरेज। मिलेगा।

2) Jio Plan 349

ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो इसे जियो के इस पैक को भी विकल्प बना सकते हैं। यहां 28 दिनों के लिए 2gb डेटा हर रोज मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स और JioTV- JioAICloud का मजा उठाएं। इस पैक में भी Jiohotstar Mobile-TV Subscription मिलेगा।

Airtel Recharge Packs

1) Airtel Recharge 409

409 रुपए में एयरटेल ने बिल्कुल नया प्लान लॉन्च किया है। जहां 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 2.5GB डेटा का मजा उठाएं। साथ में 5 रुपए टॉकटाइम, 22 ott चैनल संग Airtel Xstream Play Premium और 5g अनलिमिटेड डेटा का मजा उठाएं।

2) 398 Airtel Pack Details

398 रुपए में 28 दिनों के लिए एयरटेल का ये पैक भी बहुत धांसू है। जहां आप 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्, हर रोज 2जीबी डेटा का मजा उठाएं। एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात करें तो अगर 5g नेटवर्क वाले क्षेत्र में रहते हैं तो अनलिमिडेट डेटा मिलेगा। साथ में एक महीने के लिए JioHotstar Subscription और फ्री कॉलर ट्यून।

दोनों में कौन रहेगा बेहतर ?

एयरटेल और जियो दोनों ही कम पैसों में शानदार प्लान ऑफर कर रहे हैं। यदि आप डेटा लवर हैं तो एयरटेल पैक चुन सकते हैं। यहां डेली डोज के साथ 5g अनलिमिटेड है। इसके अलावा इंटरटेनमेंट पैक चाहिए तो जियो को ऑप्शन बनाएं।