Jio Recharge Plan 2025: जियों पैक में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन यदि आप 84 दिनों का प्लान तलाश रहे हैं तो 1200 रुपए के अंदर इन पैक्स को जरूर चुनें।

भारत में यदि किसी का सिम लोग यूज करते हैं तो नंबर वन पर जियो है। देश में 47 करोड़ से ज्यादा जियो यूजर हैं। जो सिम-इंटरनेट और फोन समेत तमाम सर्विसों का लाभ उठा रहे हैं। ग्राहकों को परेशानी न हो इसलिए अक्सर कंपनी एक से बढ़कर प्लान लाती रहती है। अब मोबाइल हैं तो रिचार्ज भी होना चाहिए। वैसे तो कंपनी ने एक महीने से लेकर एक साल तक के ढेरों प्लान्स पेश किये हैं। यदि आप 28 दिन या फिर वन ईयर रिचार्ज नहीं चुनना चाहते हैं तो 84 दिनों वाला प्लान सबसे बढ़िया रहेगा।

84 दिनों के साथ वाला जिया रिचार्ज कई लाभ के साथ आता है। जहां पर कॉलिंग और डेटा के अलावा कई सारे अन्य लाभों का मजा भी उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

1) 1299 Jio Plan

  • इस प्लान के तहत Netflix, JioTV, JioAICloud का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • 84 दिनों तक पैक की वैधता
  • टोटल डेटा 168GB
  • हर रोज के लिए 2GB पर डे डेटा
  • वॉइस कॉल अनलिमिटेड
  • पर डे 100SMS
  • 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile TV subscription

ये भी पढ़ें- Netflix के लिए अलग से ना खर्च करें पैसे ! यहां देखें Jio के धांसू Recharge

ये भी पढ़ें- Jio Recharge: Netflix+ 252GB डेटा ! जानिए जियो के तीन सबसे धांसू रिचार्ज पैक

ये भी पढ़ें- Jio Recharge: हर दिन होगा मजेदार! 28 दिनों तक फ्री में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

2) Jio Recharge 1049

  • 1049 पैक में Sony LIV, ZEE5 JioTV, JioAICloud का एक्सेस मिलेगा। ध्यान रहे इसमें Netflix एड नहीं है।
  • 84 दिनों की वैलेडिटी
  • कुल डेट 168gb
  • 2gb हर दिन
  • Hotstar mobile\tv सब्सक्रिप्शन

3) Jio Pack Details 1029

  • 84 दिनों की वैधता
  • 168 कुल डेटा
  • 2gb डेटा हर दिन
  • वॉइस अनलिमिटेड, 100sms
  • Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन
  • JioTV और JioAICloud का लुत्फ उठाएं
  • तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

4) 84 days Recharge Jio

  • 1028 रुपए में 84 दिनों की वैधता के साथ बढ़िया पैक आ रहा है,जिसे एन्जॉय किया जा सकता है।
  • 50 रुपए कैशबैक संग Swiggy One Lite
  • 84 दिनों की वैलेडिटी
  • कुल डेटा 2GB हर दिन
  • 90 दिनों के लिए jioHotstar Mobile TV subscription