Android Phone से खींचे DSLR जैसी फोटो, बस ऑन कर लें ये 5 सेटिंग

Published : Jul 09, 2025, 12:37 PM IST
camera settings for good photo

सार

How to take Good Photos: जानिए कैसे अपने Android फोन की कैमरा सेटिंग्स के साथ DSLR जैसी फोटो खीचें। आसान टिप्स और ट्रिक्स जो आपकी फोटो क्वालिटी को बढ़ा देंगी।

लोग महंगा फोन तो खरीद लेते हैं लेकिन सालों तक चलाने के बाद भी मोबाइल के कई फीचर्स पता नहीं होते हैं। कई बार तो स्टोरेज और प्रोसेसर से ज्यादा कैमरा क्वालिटी देखी जाती है ताकि फोटो अच्छी आए। ऐसा किया भी जाता है लेकिन सही सेटिंग पता होने के कारण फोटो भी सही नहीं आती है और लोग ब्रांड को कोसने लगते हैं। कुल मिलाकर आजकल ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जिन्हें खुद ही सेट करना पड़ता है। अगर ऐसा ना किया तो इमेज बिल्कुल नॉर्मल लगती है।

महंगा फोन है तो फोटो भी बढ़िया आनी चाहिए ना। यदि आप Android Phone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से नॉर्मल कैमरा भी DSLR Photo खीचेंगा। इसके लिए कुछ नहीं बस सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। तो चलिए जानते हैं ,उनके बारे में जो Photo Quality दमदार बना देंगी।

फोन कैमरे से अच्छी फोटो कैसे खीचें ?

1) Android Phone में फोटो क्लिक करने के लिए हमेशा प्रो और मैनुअल मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। ये फीचर 30 हजार तक के फोन में मिल जाता है। इसके साथ आप ISO, शटर स्पीड, फोकस और वाइट बैलेंस जैसे सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। ये मैथेड थोड़ा कठिन है लेकिन पिक्चर लेने का शॉक है तो थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आप प्रोफेशनल फोटो ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे

2) हर फोन में पोर्ट्रेट मोड होता है। ये नॉर्मल कैमरे से ज्यादा अच्छी फोटो लेता है। यहां पर आप बैकग्राउंड को आराम से ब्लर कर सकते हैं। जिससे सब्जेक्ट और भी ज्यादा उभरकर आता है। ये बिल्कुल DSLR के बोके इफेक्ट जैसा लुक देता है।

3) यदि फोन 30-50 हजार के बीच है तो AI फीचर्स भी होंगे। फोटो के लिए भी एआई सीन डिटेक्शन होता है। जहां से प्रोफेशनल फोटो खरीदा जा सकता है। जहां पर खाना, लैंडस्केप, या नाइट शॉट्स फोटो ले रहे हैं तो एआई फीचर खुद ही जगह के हिसाब से ब्राइटनेस, कलर और कंट्रास्ट एडजेस्ट कर लेता है। आपको बस एंगल और फ्रेमिंग का ध्यान देना होता है। बस फोटो अच्छी आएगी।

ये भी पढ़ें- Spam Email ने कर रखा है परेशान? Gmail का नया फीचर मिनटों में साफ कर देगा पूरा इनबॉक्स

4) फोटो लेने के लिए भारीभरकम रोशनी की जगह नेचुरल रोशनी में लेनी चाहिए। ये बहुत एस्थेटिक लुक देती है। अगर आप सॉफ्ट फोटो पसंद करते हैं तो इसे भी ट्राई करें।

5) बहुत से लोगो फोटो लेने के लिए सीधी क्लिक कर देते हैं लेकिन ऐसा करने से अक्सर फोटो धुंधली आती है। ऐसे में क्लिक करने से पहले फोकस पर टैप करें। इसके साथ ही समय-समय पर कैमरा भी साफ करते रहें ताकि फोटो बिल्कुल शार्प आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप