Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर कैसे करें? जानिए पूरी प्रॉसेस

Published : Jul 09, 2025, 03:42 PM IST
Android to iPhone Data Transfer

सार

अगर आप एंड्रॉयड से आईफोन पर शिफ्ट कर रहे हैं, तो डेटा ट्रांसफर किसी टेंशन से कम नहीं लगता है लेकिन ऐपल के फोन में ये प्रॉसेस काफी सिंपल है। इस आर्टिकल में जानिए कैसे फोटो, कॉन्टैक्ट्स, वीडियो और अन्य फाइल्स बिना केबल iPhone में भेज सकते हैं। 

Android to iPhone Transfer : क्या आपने अभी-अभी एंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच किया है? और परेशान हैं कि पुराने फोन का डेटा नए आईफोन में कैसे लाएं? तो टेंशन न लें, क्योंकि Apple ने इस प्रॉसेस को बेहद आसान बनाया है। अब आप बिना किसी केबल या कॉम्प्लिकेटेड टूल्स के सिर्फ एक ऐप की हेल्प से सारा डेटा आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पूरे प्रॉसेस का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका...

डेटा ट्रांसफर करने से पहले क्या करें?

  1. बैटरी 75% से ज्यादा होनी चाहिए। दोनों डिवाइस को कम से कम 75% चार्ज रखें या चार्जिंग में लगाएं।
  2. ट्रांसफर वायर्लेस होता है, इसलिए स्टेबल Wi-Fi जरूरी है।
  3. स्टोरेज चेक करें। iPhone में उतनी ही स्पेस हो जितना डेटा ट्रांसफर करना है। पहले से अनवांटेड फाइल्स डिलीट कर लें।

Android से iPhone में डेटा कैसे ट्रांसफर करें?

  • अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से 'Move to iOS' ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • iPhone को ऑन करें और Apps & Data पेज पर पहुंचने के बाद Move Data from Android ऑप्शन चुनें।
  • Android डिवाइस में ऐप खोलें और Continue पर टैप करें। जरूरी परमिशन्स दें।
  • iPhone स्क्रीन पर एक 6 या 10 अंकों का कोड दिखेगा। उसे Android में एंटर करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि कौन-कौन सा डेटा ट्रांसफर करना है – जैसे Contacts, Photos, Videos, Messages सेलेक्ट करें।
  • दोनों डिवाइस को यूं ही छोड़ दें जब तक iPhone पर लोडिंग बार पूरा नहीं हो जाता।
  • एंड्रॉयड में 'Done' और आईफोन में 'Continue' पर टैप करें और आईफोन की बाकी सेटिंग्स पूरी करें।

इसे भी पढ़ें- Android Phone से खींचे DSLR जैसी फोटो, बस ऑन कर लें ये 5 सेटिंग

इसे भी पढ़ें- Spam Email ने कर रखा है परेशान? Gmail का नया फीचर मिनटों में साफ कर देगा पूरा इनबॉक्स

इन बातों का रखें ध्यान

  • सिर्फ वही ऐप्स ट्रांसफर होंगे जो दोनों स्टोर यानी Google Play और App Store पर उपलब्ध हैं।
  • Music, PDFs, और Books को आपको मैनुअली iTunes से ट्रांसफर करना होगा।
  • WhatsApp चैट बैकअप अलग प्रॉसेस से ट्रांसफर होता है, उसके लिए ऐप की ऑफिशियल गाइड फॉलो करें।

क्या-क्या ट्रांसफर नहीं होता है?

  • WhatsApp चैट्स इसके लिए आपको WhatsApp इनबिल्ट बैकअप फीचर यूज करना होगा।
  • MP3 गाने, PDFs, और ई-बुक्स
  • Apps जिनका iOS वर्जन नहीं है
  • सिस्टम सेटिंग्स और लॉगिन पासवर्ड्स

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर क्यों जरूरी है?

जब आप एक फोन से दूसरे फोन पर शिफ्ट करते हैं, तो सिर्फ फोटो या कॉन्टैक्ट्स ही नहीं बल्कि मेमोरी, चैट्स, डाक्यूमेंट्स और ऐप्स का डेटा भी बहुत कीमती होता है। अगर सही तरीका नहीं अपनाया गया तो आपका डेटा गुम हो सकता है। Apple ने इसी परेशानी को समझते हुए Android यूज़र्स के लिए 'Move to iOS' नाम का एक फ्री टूल दिया है, जो एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा माइग्रेट करने का आसान, सिक्योर और फास्ट तरीका देता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स