इतिहास में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन, जबरदस्त है रिस्पॉन्स

एप्पल को उसी दिन पटखनी! आईफोन 16 को टक्कर देने उतरा Huawei Mate XT; दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड की कीमत और खासियतें।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 6:35 AM IST / Updated: Sep 11 2024, 12:06 PM IST

बीजिंग: स्मार्टफोन बाजार में एक ही दिन नए मॉडल पेश कर अमेरिकी कंपनी एप्पल और चीनी ब्रांड हुआवेई आमने-सामने। एप्पल ने जहां आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की, वहीं हुआवेई ने स्मार्टफोन इतिहास में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल (Huawei Mate XT Ultimate) के साथ सबको चौंका दिया। रिलीज से पहले ही Huawei Mate XT अल्टीमेट को भारी प्री-बुकिंग मिली थी। हालांकि, एप्पल को टक्कर देने के लिए उतारे गए इस फोन की कीमत आईफोन 16 मॉडल से भी ज्यादा है. 

एप्पल द्वारा आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने के कुछ ही घंटों बाद हुआवेई ने Mate XT को बाजार में उतार दिया। शनिवार को बुकिंग शुरू होने के बाद से महज तीन दिनों में इस मॉडल को 40 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है। Huawei Mate XT की शुरुआती कीमत 19,999 युआन (2,35,109.78 भारतीय रुपये) है। वहीं, आईफोन 16 सीरीज के सबसे महंगे आईफोन 16 प्रो मैक्स 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। हालांकि, Huawei Mate XT में कुछ ऐसी खासियतें हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं. 

Latest Videos

Huawei Mate XT के वेरिएंट लाल और काले रंग में उपलब्ध हैं। हुआवेई के कंज्यूमर बिजनेस चेयरमैन ने बताया कि इस फोल्डेबल फोन, जिसमें तीन स्क्रीन हैं जिन्हें फोल्ड किया जा सकता है, को पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद लॉन्च किया गया है। दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड फोल्डेबल होने के साथ-साथ Huawei Mate XT दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी है. 

फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पूरी तरह से खोलने पर इसकी मोटाई महज 3.6 मिमी है, लेकिन इसकी 5600 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी बेहतरीन चार्जिंग सुनिश्चित करती है। Huawei Mate XT में दुनिया की सबसे पतली स्मार्टफोन बैटरी है। फोन में 66 वॉट का फास्ट वायर्ड चार्जर और 50 वॉट का वायरलेस चार्जर है। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के कारण, हुआवेई ने Mate XT को भी अपने चिपसेट पर लॉन्च किया है।  

और पढ़ें: दो दिन में 28 लाख प्री-ऑर्डर; एप्पल को पछाड़ हुआवेई का ट्राई-फोल्ड फोन

एशियानेट न्यूज़ लाइव यूट्यूब पर देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts