Good News: iPhone 16 सीरीज के लिए इस तारीख से शुरू हो रही बुकिंग, ये है कीमत

एप्पल ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। भारत में इनकी कीमत ग्लोबल रेट से थोड़ी अधिक है और प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।

टेक न्यूज। आईफोन आज युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं। ऐसे में एप्पल ने iPhone 16 सीरीज भी लॉन्च कर दिया है। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max भी जल्द ही लोगों के हाथों में दिखाई देंगे। इसके लिए प्री बुकिंग की डेट भी जारी कर दी गई है। भारत में इसकी कीमत भी ग्लोबल रेट से थोड़ी अधिक है। पिछले साल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हुई थी जिसके एक साल बाद आईफोन 16 सीरीज को मार्केट में उतारा जा रहा है। ऐसे में नई सीरीज में कई और फीचर्स होने की उम्मीद है। 

कब से कर सकते हैं आईफोन 16 सीरीज की बुकिंग?
आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही ग्राहकों में इसकी प्री बुकिंग डेट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। वे जल्द से जल्द इस एक्सट्रा स्मार्ट फोन को अपने हाथों में देखना चाहते हैं। फोन के लिए प्री बुकिंग सुविधा 13 सितंबर से शुरू हो रही है। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान और अमेरिका में भी शाम 5.30 बजे से IST से आप इसे प्री ऑर्डर कर सकते हैं। 20 सितंबर से ये मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएंगे। इन्हें आप किसी भी एप्पल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Latest Videos

पढ़ें आईफोन 16 सीरीज: क्या A18 चिप देगा नया मुकाम?

आईफोन 16 सीरीज की भारत में कीमत

आईफोन 16 की कीमत
आईफोन की कीमत भारत में ग्लोबल रेट से कुछ अधिक होगी। भारत में iPhone 16 की 128GB वर्जन की शुरुआत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वर्जन के लिए 1,09,900 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। 

आईफोन 16 प्लस
भारत में आईफोन 16 Plus 128GB वर्जन 89,900 रुपये, 256GB के लिए 99,900 रुपये और 512GB वर्जन के लिए 1,19,900 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे। 

आईफोन 16 प्रो 
आईफोन 16 Pro के लिए भारतीयों को 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए 1,19,900 रुपये, 256GB के लिए 1,29,900 रुपये, 512GB के लिए 1,44,900 रुपये और 1TB वर्जन के लिए 1,69,900 रुपये खर्च करने होंगे।

आईफोन 16 प्रो मैक्स
आईफोन 16 Pro Max के 256GB वर्जन भारत में 1,44,900 रुपये, 512GB वर्जन 1,64,900 रुपये और 1TB वर्जन 1,84,900 रुपये होगी। आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम कलर में होंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द