Apple iPhone 16 लॉन्चः भारत के बाजार में कब आएगा आईफोन 16, लीक हो गई तारीख

'इट्स ग्लो टाइम' नाम के मेगा इवेंट के जरिए आज Apple iPhone 16 सीरीज का लॉन्च होगा।

दिल्ली: Apple के iPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन्स आज लॉन्च हो रहे हैं। कब से लोग इस फोन को खरीद पाएंगे? MacRumors के हवाले से खबर है कि 20 सितंबर से iPhone 16 सीरीज Apple स्टोर्स में उपलब्ध होगा। भारत में भी इसी तारीख से iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होने की संभावना है. 

'इट्स ग्लो टाइम' नाम के मेगा इवेंट के जरिए आज Apple iPhone 16 सीरीज का लॉन्च होगा। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। आज भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे यह इवेंट शुरू होगा। iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ Apple नई स्मार्टवॉच और दूसरे एक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकता है। Apple Watch Series 10, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods 4 भी आज नए iPhones के साथ लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, ये कब तक बाजार में उपलब्ध होंगे, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

Latest Videos

 

कैमरा टेक्नोलॉजी में अपडेट, Apple इंटेलिजेंस फीचर्स और A18 चिप iPhone 16 सीरीज को खास बनाते हैं। डिस्प्ले के डिजाइन में भी बदलाव होगा। खबर है कि इस वर्जन में Apple नए कलर वेरिएंट भी पेश करेगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू टाइटेनियम की जगह नया गोल्ड टाइटेनियम फिनिश आ सकता है। iPhone में पर्पल, व्हाइट और नेचुरल टाइटेनियम कलर वेरिएंट भी बने रहेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!