
इंस्टाग्राम में जल्द ही एक और नया फीचर जुड़ने वाला है. इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेजिंग सेक्शन में फोटो एडिटिंग और स्टिकर क्रिएशन जैसे नए टूल जल्द ही आने वाले हैं.
हाल ही में, मेटा ने इंस्टाग्राम ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. मेटा ने संकेत दिया है कि इस तरह के अपडेट आते रहेंगे. मेटा इंस्टाग्राम के मैसेज सेक्शन में फोटो एडिटिंग और स्टिकर क्रिएशन फीचर ला रहा है. अब यूजर्स डायरेक्ट मैसेजिंग सेक्शन में फोटो भेजने से पहले उसे एडिट कर पाएंगे. यूजर्स अपनी लाइब्रेरी की तस्वीरों का इस्तेमाल करके स्टिकर भी बना सकेंगे. पहले, यूजर्स को तस्वीरों को एडिट करने और सेव करने के लिए स्टोरीज कम्पोजर में जाना पड़ता था. इंस्टा स्टोरीज में पहले से मौजूद एडिटिंग टूल की तरह ही फीचर अब इंस्टाग्राम के चैट बॉक्स में भी आने वाला है. इमेज से स्टिकर बनाने का फीचर व्हाट्सएप में पहले से ही उपलब्ध है.
इंस्टाग्राम जल्द ही डायरेक्ट मैसेज में चैट थीम जोड़ने की सुविधा भी लाने वाला है. इसके साथ ही नोट्स सेक्शन में बर्थडे केक आइकॉन जोड़ने का फीचर भी आने वाला है.
पिछले महीने भारत में क्रिएटर लैब के उद्घाटन के दौरान इंस्टाग्राम ने तीन नए फीचर्स लॉन्च किए थे. इनमें से एक फीचर स्टोरीज में कमेंट्स को पब्लिकली शेयर करने का था. इसके अलावा फोन से तस्वीरों के कटआउट इस्तेमाल करने और बर्थडे नोट्स जैसे फीचर्स भी शामिल थे. इनके अलावा 2024 में इंस्टाग्राम में कई और फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इंस्टाग्राम अपने डायरेक्ट मैसेजिंग सेक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रहा है.
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News