गर्मी आने से पहले कर लें इंतजाम, आधी-आधी कीमत पर मिल रहे ब्रांडेड AC

सार

फरवरी में ही एसी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। Voltas, Blue Star, Lloyd जैसे ब्रांडेड AC भारी-भरकम छूट पर खरीदने का शानदार मौका है। इन्हें आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।

AC Discount : फरवरी में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है। सुबह-शाम को छोड़ दिया जाए तो दोपहर में तापमान बढ़ने लगा है। जिसे देख कंपनियां एयर कंडीशनर (Air Conditioner) पर भारी-भरकम छूट दे रही है। अगर आप इस गर्मी AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी बेहतरीन मौका है। काफी सस्ते में घर में एसी लगवा सकते हैं। JioMart पर ब्रांडेड एयर कंडीशन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है।

1. Voltas 1.5 Ton Split AC 

वोल्टास का 1.5 टन वाला स्पिल्ट एसी 47% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी MRP 64,999 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ 33,990 रुपए में ही मिल रहा है। यह एसी 4-इन-1 कंर्वटेबल फीचर, डुअल टेंपरेचर डिस्प्ले, 2-वे स्विंग और 52 डिग्री कूलिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रहा है।

Latest Videos

2. Blue star AC 

जियोमार्ट पर ब्लूस्टार का 1.5 टन वाले AC पर 41% का भारी-भरकम डिस्काउंट चल रहा है। यह एसी 43,990 रुपए में मिल रहा है। इसमें 4वे- स्विंग के साथ स्मार्ट वाई-फाई एसी ऐलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट फीचर्स हैं।

फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स

3. Blue star Inverter Window AC 

जियोमार्ट पर ब्लूस्टार का 1.5 टन वाला विंडो एसी 26% की छूट पर मिल रहा है। 50,000 रुपए वाला एसी सिर्फ 36,700 रुपए में मिल रहा है। यह इन्वर्टर विंडो एसी 52 डिग्री टेंपरेचर पर भी कूलिंग दे सकता है। ये टर्बो मोड के साथ आ रहा है।

4. Lloyd 1.5 Ton Window AC 

1.5 टन वाला इस विंडो एसी को 39% सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 47,990 रुपए है लेकिन छूट के बाद यह सिर्फ 28, 990 रुपए में आ रहा है। यह 48 डिग्री की गर्मी में भी रूम अच्छा-खासा कूल कर देगा। इस एसी पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही है।

इसे भी पढ़ें 

ट्रिपल स्क्रीन वाला Huawei Mate XT, अब दुनिया भर में-जानें कीमत

 

VIVO V50: 50MP सेल्फी, 6500mAh बैटरी, 90W फ़ास्ट चार्जिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब