50 हजार में कौन बेहतर? Vivo V60 5G या Google Pixel 9a, जानें यहां

Published : Aug 13, 2025, 05:16 PM IST
Vivo V60 5G vs Google Pixel 9a comparison

सार

Best Mobile under 50000: स्वतंत्रता दिवस 2025 के खास फोन ऑफर्स में Vivo V60 5G और Google Pixel 9a का मुकाबला! 50 हजार रुपये के अंदर बेहतरीन परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और डिजाइन के साथ सबसे उपयुक्त स्मार्टफोन चुनें।

Independence Day 2025 Phone Offers: स्वतंत्रता दिवस से लेकर जन्माष्टमी जैसे कई त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं। ऐसे में विभिन्न प्लेटफॉर्म सेल ऑफर कर रही हैं। यदि आपका बजट भी 50 हजार रुपए के अंदर हैं, तो हाल में लॉन्च हुए Vivo V60 5G या फिर Google Pixel 9a में से किसी को विकल्प बना सकते हैं। दरअसल, मिड प्रीमियम फोन सेगमेंट में ये दोनों स्मार्टफोन लोगों को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में जानेंगे परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन किस पर भारी  है।

Vivo V60 5G & Google Pixel 9a सॉफ्टवेयर

वीवो का नया फोन  Android 15 पर आधारित Funtouch OS पर चलता है। यहां पर आपको कस्टमाइजेशन के विकल्प ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा गूगल पिक्सल 9a  स्टॉक Android 15 के साथ आता है, जो सात साल तक ओएस,सिक्योरिटी और पिक्सर ड्रॉप अपडेट देता है।

ये भी पढ़ें- 49,000 की सीधी बचत ! फ्लिपकार्ट गूगल के इस फोन पर दे रहा धमाकेदार ऑफर

Vivo V60 5G & Google Pixel 9a डिजाइन

वीवो वी60 वजन में थोड़ा भारी और स्लिम डिजाइन पर आता है। आप इसे मिस्ट ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। यहां पर कवर्ड डिस्प्ले देखने को मिलती है। वहीं, Google Pixel 9a का वजन वजन 185.9g है। ये मैट ग्लास बैक और मेटल फ्रेम के साथ मिनिमल डिजाइन पर आता है।

ये भी पढ़ें- अडानी डिजिटल लैब्स की नई पहल: एयरपोर्ट जर्नी अब होगी ज्यादा आसान और स्मार्ट

Vivo V60 5G &  Google Pixel 9a डिस्प्ले

वीवो के नये फोन में 6.77 इंच की डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, पिक्सल 9a में स्क्रीन 6.3 इंच स्क्रीन है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। यहां 2700 निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलती है।

Vivo V60 5G &  Google Pixel 9a कैमरा

Vivo V60 में 50MP सुपर टेलीफोटो कैमरा विद हाइपर जूम क्वालिटी के साथ आता है। यहां फ्रंट कैमरा भी 50MP का है। जबकि Pixel 9a में 48MP मेन कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Vivo V60 5G & Google Pixel 9a बैटरी

वीवो का ये फोन 6500mAH की दमदार बैटरी के साथ आता है। Pixel 9a में 5,100mAh बैटरी देखने को मिलती है।

Vivo V60 5G & Google Pixel 9a प्रोसेसर

वीवो वी 60 में Snapdragon 7 Gen 4 का इस्तेमाल हुआ है, जो गेमिंग के लिए खास है। वहीं Pixel 9 में Google Tensor G4 प्रोसेसर का यूज किया गया है।

Vivo V60 5G & Google Pixel 9a की कीमत

Vivo V60 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जहां 8GB+128GB स्टोरेज वाला फोन 36,999 रुपए, 8GB+256GB स्टोरेज वाला फोन  38,999 रुपए और 16GB+512GB स्टोरेज वाला फोन 45,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपए है।

दोनों में कौन बेहतर?

यदि आप लॉन्ग बैटरी बैकअप वाला फोन चाहते हैं तो वीवो बढ़िया रहेगा, जबकि एडवांस फीचर्स के लिए गूगल पिक्सल को चुन सकते हैं। 

डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करते रहें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स