फर्जी लोन ऐप्स का जाल: कहीं आप तो नहीं हैं खतरे में? देखें इनकी लिस्ट

Published : Nov 29, 2024, 07:56 PM IST
Loan Apps

सार

भारत में फर्जी लोन ऐप डाउनलोड के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। मैकएफी की रिपोर्ट में 15 ऐसे ऐप्स का खुलासा हुआ है जो बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी चुरा रहे हैं।

Fake loan apps warning: भारत, फर्जी ऐप डाउनलोड करने के मामले में दुनिया में नंबर एक पोजिशन पर है। पिछले कुछ महीनों में फर्जी लोन ऐप डाउनलोड किए जाने के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इन लोन ऐप के माध्यम से हजारों लोग अनजाने में फर्जीवाड़ों का शिकार हो रहे हैं और इंस्टेंट लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। मैकएफी की हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। फर्जी ऐप के बहाने लोगों के बैंक डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी को चुराया जा रहा है। रिसर्च रिपोर्ट में 15 फेक लोन ऐप की पहचान की गई है जिसे लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है।

क्या है मैकएफी की रिसर्च रिपोर्ट?

मैकएफी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले कुछ महीनों में तमाम लोगों ने अनजाने में ऐसे ऐप डाउनलोड किए हैं जो त्वरित ऋण देने का वादा करते हैं लेकिन वास्तव में यह एक स्कैम है। ये फेक लोन ऐप आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक विवरण चुरा सकते हैं जिससे आपको बड़ी धोखाधड़ी का जोखिम हो सकता है। रिपोर्ट में 15 ऐसे ऐप्स की पहचान को साझा किया गया है जोकि फेक हैं। इनको लगभग 8 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड भी किया है। अधिकतर ने Google Play Store से डाउनलोड किया है। इनमें से कुछ ऐप स्टोर से हटा दिए गए हैं लेकिन कई यूजर्स के फ़ोन में अभी भी ये मौजूद हैं और इनसे होने वाले जोखिमों को समझना महत्वपूर्ण है।

बेहद खतरनाक हैं ये ऐप्स

दरअसल, फर्जी लोन ऐप इंस्टॉल होने पर कई तरह के परमिशन मांगते हैं। इनमें कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन तक का परमिशन है। लोन के लिए तमाम यूजर बिना जाने समझे परमिशन दे देते हैं। इसके बाद ये ऐप आसानी से आपका सेंसेटिव डेटा चुरा सकते हैं, इसमें बैंकिंग का वन-टाइम पासवर्ड भी शामिल है। सबसे बड़ी बात यह कि इन ऐप्स को गूगल सिक्योरिटी को धता बताकर स्मार्टली डिजाइन किया गया है। हालांकि, हानिकारक होने के बाद भी Play Store पर दिखाई देते हैं। यूजर्स ने हैकर्स से खतरों की भी रिपोर्ट की है जो इन ऐप्स के ज़रिए उनकी निजी तस्वीरों से छेड़छाड़ करते हैं।

फेक ऐप्स की लिस्ट

  • प्रेस्टामो सेगुरो-रैपिडो, सेगुरो
  • प्रेस्टामो रैपिडो-क्रेडिट इज़ी
  • रुपियाकिलाट-दाना कैर
  • ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड
  • क्रेडिटकु-उआंग ऑनलाइन
  • डेना किलाट-पिनजमन कम
  • कैश लोन-वे टिएन
  • रैपिडफाइनेंस
  • प्रेटपोरवस
  • हुआना मनी
  • आईप्रेस्टामोस: रैपिडो
  • कॉन्सेगुइरसोल-डिनेरो रैपिडो
  • इकोप्रेट प्रेट एन लाइन

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 Pro: क्या नए फीचर्स उम्मीदों पर खरे उतरेंगे?

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स