पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि iPhone 17 Air की मोटाई 6 मिलीमीटर होगी।
मुंबई: Apple के अगले साल लॉन्च होने वाले अब तक के सबसे पतले iPhone के बारे में नई जानकारी सामने आई है। 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Air (iPhone 17 Slim) पहले आई रिपोर्ट्स के मुकाबले और भी पतला होगा।
पिछले हफ्ते MacRumors ने बताया था कि iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 6mm होगी। 2014 में लॉन्च हुआ iPhone 6 अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई 6.9 मिलीमीटर थी। इस साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 और Plus की मोटाई 7.8mm और iPhone 16 Pro और Pro Max की मोटाई 8.25mm है। Apple लीकर्स से मिली नई जानकारी MacRumors की रिपोर्ट को चुनौती देती है।
नई जानकारी के मुताबिक, iPhone 17 Air की मोटाई 5 मिलीमीटर और 6 मिलीमीटर के बीच होगी। नए iPad Pro की मोटाई सिर्फ 5.1mm है। GSM Arena की रिपोर्ट के अनुसार, Apple की योजना iPhone की मोटाई भी इसी तरह कम करने की है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल होंगे: iPhone 17, iPhone 17 Air (Slim), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। Apple, Plus मॉडल की जगह Air/Slim मॉडल पेश कर रहा है। कहा जा रहा है कि iPhone 17 Air में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 24MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।