रेलवे की नई 'सुपर ऐप' से सफर होगा आसान, एक ही ऐप में मिलेंगी सारी सुविधाएं

टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, पीएनआर चेकिंग, खाना ऑर्डर करने जैसी कई सेवाएं एक ही ऐप में देने के लिए भारतीय रेलवे एक नया ऐप ला रहा है।

नई दिल्ली: अब भारतीय रेलवे की सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप और वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आम लोगों के रेल यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे 'सुपर ऐप' लेकर आ रहा है। इस ऐप के जरिए कई रेलवे सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। इसी महीने ऐप लॉन्च करने की योजना है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स के साथ मिलकर इस ऐप को विकसित किया गया है। IRCTC ऐप और वेबसाइट को अपग्रेड करके IRCTC सुपर ऐप बनाया जा रहा है।

सुपर ऐप आने के बाद IRCTC रेल कनेक्ट, UTS, रेल मदद जैसी कई ऐप की सेवाएं एक ही ऐप में मिल जाएंगी। टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, कैटरिंग सर्विस, पीएनआर स्टेटस चेकिंग जैसी कई सुविधाएं नई IRCTC सुपर ऐप में होंगी। माल ढुलाई जैसी सेवाएं भी बुक की जा सकेंगी। तेज़ पेमेंट सिस्टम भी नए ऐप में होगा। सितंबर में भारतीय रेलवे ने इस नए ऐप की घोषणा की थी। सुपर ऐप लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

Latest Videos

यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि सुपर ऐप आने से रेलवे टिकट बुकिंग की तकनीकी समस्याएं और परेशानियां दूर हो जाएंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र