स्लीपर की टिकट पर AC क्लास के मजे, जानें क्या है रेलवे का ये खास नियम

भारतीय रेलवे यात्रियों को बिना अतिरिक्त शुल्क के अपनी टिकट की श्रेणी को अपग्रेड करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा है,  जो यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय उपलब्ध होने पर उच्च श्रेणी की सीटों पर अपग्रेड करने की अनुमति देती है।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 22, 2024 9:32 AM IST

बिजनेस डेस्क. भारत की बड़ी आबादी ट्रेन से सफर करती है। अक्सर ट्रेन में हम जो टिकट चाहते हैं, उस बोगी में टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में हमें एडजस्ट करना होता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने नई स्कीम लेकर आई है। इसमें यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन मिलता है। इस सर्विस में यात्री अपनी टिकट की क्लास को अपग्रेड कर सकते हैं। यानी कि अगर पैसेंजर स्लीपर क्लास की टिकट लेते हैं, वह उस टिकट को बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के थर्ड एसी में अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन के ऑप्शन मिलते हैं।

ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा

Latest Videos

ऑटो अपग्रेड में अगर थर्ड एसी, सेकंड एसी और एसी फर्स्ट कोच में सीट मिल सकती है। इसे अपनी सहुलियत के हिसाब से अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें पैसेंजर को फ्री और फीस के साथ भी इस सुविधा मिल सकती है।

जानें कब फ्री मिलती है ये सुविधा

अगर आप पहले से ही सफर में हो तब आप टिकट को अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें आपको शुल्क देना पड़ता है। लेकिन जब टिकट बुक कर रहे हो और ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन मिलता है, तो आप फ्री में टिकट अपग्रेड कर सकते हैं। अगर ट्रेन में सीट उपलब्ध हो तब ही सीट अपग्रेड हो सकती है।

2006 से मिल ऑटो अपग्रेडशन की सुविधा

इंडियन रेलवे ने साल 2006 में ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम शुरू की थी। पैसेंजर को ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन रिजर्वेशन फॉर्म के सबसे ऊपर दिया जाता है। इसे आप IRCTC ऐप और ऑनलाइन पोर्टल पर दिया जाता है। चार्ट बनने के बाद रेलवे टिकट अपग्रेड करने पर विचार करता है।

यह भी पढ़ें…

जून में Jio की बल्ले-बल्ले, बढ़ें 19 लाख यूजर्स, जानें Airtel-VI का हाल

1600 KM दूर है ऑफिस...प्राइवेट जेट से आएंगे-जाएंगे Starbucks के नए CEO

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News