
Water Heater for Bathroom: ठंड के साथ गरम पानी की जरूरत बढ़ जाती है। आप भी पानी वाली रॉड का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो क्यों ना कुछ अलग ट्राई किया जाए। आज हम आपके लिए 3000 रुपए के अंदर मिलने वाले इंस्टेंट वाटर गीजर की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सिंगल फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। खास बात है कि इस वक्त ये ऑफर-डिस्काउंट के साथ अमेजन पर उपलब्ध है। यहां देखें ऐसी ही कई डील्स की लिस्ट, जो आपके काम आ सकती हैं।
बजाज कंपनी का 3 लीटर इंस्टेंट वाटर हीटर अमेजन पर 53% डिस्काउंट के साथ ₹2,699 में लिस्टेड है। जबकि असल प्राइस .: ₹5,800 है। खासियत की बात करें तो यहां पर व्हाइट मटेरियल बॉडी , कॉपर हीटिंग एलीमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं यहां पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 2 सालों की हीटिंग वारंटी और 5 सालों के लिए टैंक गारंटी मिलती है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।
ये भी पढ़ें- Plastic Almirah Designs: बेडरूम को दें फैंसी लुक, 10 हजार के अंदर देखें स्टाइलिश अलमारी डिजाइन
41% डिस्काउंट के साथ ओरिएंट कंपनी का इंस्टेंट गीजर 2,549 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि असल प्राइस ₹4,290 है। यहां 124 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से NO Cost EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है। ये गीजर बाथरूम और किचन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां पर तीन लीटर क्षमता संग 3000W हीटिंग एलीमेंट, एसएस टेंक दिया है। ये गीजर भी 5 साल की वारंटी के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- बंगले जैसा दिखेगा घर, 75% ऑफ पर झूमर नहीं घर लाएं ये लाइट्स
क्रैंप्टन कंपनी का इंस्टेंट वाटर गीजर अमेजन पर 44% ऑफ के साथ 4799 रु की रियल प्राइस पर नहीं बल्कि 2,699 रुपए में खरीद सकते हैं। ये गीजर 3 लीटर हीटर, थ्री लेवर एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी, रस्ट प्रूफ बॉडी, 5 साल टैंक वारंटी और 2 साल की एलीमेंट गारंटी के साथ मिल रहा है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News